Cyber Crime: सोशल मीडिया पर ये जानकारी रख सकती है आपको सुरक्षित, साइबर सेल की 14 बाताें पर अमल करना है जरूरी
Cyber Crime इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसका ध्यान रखने पर ठगी होने सब बच सकते हैं। एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि साइबर अपराध से लोगों को जागरूक करने को अभियान चलाया जा रहा है।

आगरा, जागरण संवाददाता। मोबाइल और इंटरनेट मीडिया आज के युग में लोगों के जीवन का हिस्सा बन गई है। इस पर जितनी सुविधाएं हैं, उतने ही खतरे भी हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना जरूरी है। आगरा जोन साइबर सेल ने लोगों को जागरूक करने के लिए इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसका ध्यान रखने पर ठगी होने सब बच सकते हैं। एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि साइबर अपराध से लोगों को जागरुक करने को अभियान चलाया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ही साइबर सेल की टीम लाेगों को जागरूक कर ही है।
ये भी पढ़ेंः धुंध ने दी दस्तक, देखकर खिलखिलाए चेहरे, तापमान में अब आएगी गिरावट
इन बातों का रखें ध्यान
- अपनी किसी निजी जानकारी को इंटरनेट मीडिया पर शेयर न करें।
- ब्राउजर में सोशल मीडिया या किसी भी अकाउंट में लागिन करते समय कीप मी लागिन या रिमेंबर मी को चेक न करें।
- इंटरनेट मीडिया साइट्स के लिए आफिसियल ई मेल का इस्तेमाल न करें।
- अपनी जन्मतिथि, नाम मोबाइल नंबर आदि का इस्तेमाल कभी पासवर्ड बनाने में न करें।
- एक ही पासवर्ड का प्रयोग विभिन्न सेवाओं, वेब साइट और एप में न करें।
- किसी भी पापअप एड को रिस्पांड न करें।
- किसी भी असुरक्षित और फेक वेब साइट को विजिट करने से बचें।
- ई मेल अटैचमेंट के जरिये आए किसी साफ्टवेयर को अपने पीसी में इंस्टाल करने से बचें।
- अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी वेब ब्राउजर में सेव न करें।
- अपनी निजी और बैंकिंग डिटल्स या ओटीपी को किसी के साथ फोन, ईमेल या एसएमएस के जरिये शेयर न करें।
- फ्री वाइफाई व असुरक्षित पब्लिक वाइ-फाइ का इस्तेमाल करने से बचें। बैंकिंग और शॉपिंग के लिए इसका इस्तेमाल न करें।
- किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर कोई रिमोट एक्सिस एप जैसे एनी डेस्क या टीम व्यूअर आदि का प्रयोग न करें।
- इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अंजान व्यक्तियों से प्राप्त फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।
- मैसेज, ई मेल या अन्य माध्यम से प्राप्त लिंक को ओपन न करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।