Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: कंपनी में गाड़ी लगवाने के नाम पर करता था ठगी, रिमांड पर पांच वाहन बरामद

    By Yashpal SinghEdited By: Tanu Gupta
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 02:56 PM (IST)

    Agra News एक सप्ताह पहले गिरफ्तार हुआ था शातिर। गौतमबुद्ध नगर के दादरी का रहने वाला है शातिर सुनील शर्मा। गाड़ियों का कंपनी में कांट्रेक्ट कराने के नाम पर लोगों को जाल में फंसाने का था धंधा। बरामद हुए पांच वाहन।

    Hero Image
    वाहनों के कान्टेक्ट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला सुनील शर्मा।

    आगरा, जागरण संवाददाता। कंपनी में गाड़ी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोपित सुनील शर्मा को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पांच वाहन बरामद किए हैं। आरोपित शहर में 20 से 25 लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। ठगी के शिकार पीड़ित द्वारा एत्माद्दौला थाने में आरोपित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः Agra News: पुलिस ने गड्ढे में दबा दी 5600 लीटर शराब, जेसीबी से खोदा गया था गड्ढा

    20 से 25 हजार रुपये महीने किराए का देते थे लालच

    पुलिस के अनुसार गौतमबुद्ध नगर के दादरी निवासी सुनील शर्मा आरबीटी कंपनी संचालित कर रहा था। अपनी कंपनी के प्रतिनिधि विभिन्न शहरों में रखे हुए थे। जो लोगों को अपने झांसे में लेकर उनके चार पहिया वाहन को कंपनी में अनुबंध कराने के नाम पर जाल में फंसाते थे। कार को कंपनी में लगवाने के बदले 20 से 25 हजार रुपये महीने किराए पर देने का लालच देते थे। उनकी कार की बकाया किस्त को खुद ही कंपनी में जमा कराने का आश्वासन देते। 

    न किराया मिला न गाड़ी

    एत्माद्दौला के सीता नगर निवास अमित कुमार शर्मा भी आरोपित के जाल में फंस गए। उन्होंने अपनी दो स्विफ्ट डिजायर कार को कंपनी में लगवाने को दे दीं। मगर, कंपनी में गाड़ियों को लगवाने के बाद उनको न तो किराया मिला, ना ही गाड़ियां वापस मिलीं।अमित ने जानकारी की तो पता चला कि आरोपित ने उनकी दोनों गाड़ियों को बेच दिया है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने 22 सितंबर को आरोपित सुनील शर्मा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया था। उसे 28 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था। वहां से उसे जेल भेज दिया गया था।

    72 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिया आरोपित

    इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित को 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। उससे पूछताछ के बाद निशानदेही पर पांच वाहन बरामद किए हैं। जिनमें दो बुलेरो, एक वैगन आर, एक महिंद्रा एसयूवी 300 और एक स्विफ्ट डिजायर कार शामिल हैं। आरोपित के अन्य साथियों की तलाश जारी है।

    यह भी पढ़ेंः Kanpur Ghatampur Accident: 26 मौतों का दोषी कौन? शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहा राजू या फिर लचर व्यवस्था