छोटी ग्राम पंचायतों के पहले आएंगे नतीजे
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर की गई तैयारियां सुबह आठ बजे से होगी मतगणना ...और पढ़ें

जागरण टीम, आगरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इसको लेकर शनिवार देरशाम तक मतगणनास्थलों पर तैयारियां चलती रहीं। मतगणना के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा।
फतेहाबाद: न्याय पंचायत वार वोटों की गिनती होगी। एक टेबल पर चार कर्मचारी, एक सुपरवाइजर और एआरओ रहेंगे। जिस ग्राम पंचायत का नंबर आएगा उसके प्रत्याशी और एजेंट को बुलाया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी और एजेंट अपने वार्ड के सभी मतों के खुलने तक रहेंगे। मत पेटियां खुलते ही सबसे पहले ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के मतों की छंटनी कर 50-50 का बंडल बनेगा। एसडीएम सुमित सिंह और बीडीओ आरके सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर कोविड गाइड लाइन का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। मतपेटियों और स्टील टैंक को सैनिटाइज किया जाएगा। मतगणना स्थल पर कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। जहां एंबुलेंस, डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा। खांसी, बुखार की शिकायत होने पर संबंधित व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं शमसाबाद के एसएस डिग्री कालेज के सात कक्षों में 26 टेबलों पर मतगणना होगी।
किरावली: ग्रीनलैंड स्कूल के नौ कक्षों में 18 टेबल पर मतगणना होगी। इसमें 52 ग्राम पंचायतों का चुनाव परिणाम को खोला जाएगा। फतेहपुर सीकरी के नीलम इंजीनियरिग कालेज में 21 ग्राम पंचायतों के मतों की गणना होगी। सैंया के मोतीलाल इंटर कालेज में कोरोना गाइड लाइन के पालन को थर्मल स्क्रीनिंग होगी। बगैर मास्क प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अकोला के एसआरडी पब्लिक स्कूल के 11 कक्षों में 20 टेबलों पर मतगणना होगी। 38 ग्राम पंचायत तथा 81 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। जगनेर में आठ कक्षों में 16 टेबल लगाई जाएंगी।
पिनाहट: शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में 20 टेबिल पर मतगणना होगी। प्रत्याशी व एजेंट के अलावा कोई अन्य अंदर नही जा सकेगा। एक प्रत्याशी के एक ही एजेंट को टेबिल तक जाने की अनुमति है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।