लापरवाही पड़ेगी भारी, विदेश से लौटने वालों से ओमिक्रान बीएफ.7 का संक्रमण फैलने का खतरा, नहीं है ब्योरा
Coronavirus In Agra चीन में कहर बरपा रहा ओमिक्रान बीएफ.7 वैरिएंट विदेश से लौटने वालों का ब्योरा उपलब्ध नहीं मार्च 2020 में इटली से लौटे कारोबारी में हुई थी कोरोना के पहले केस की पुष्टि। पहला कोरोना मरीज मिलने के बाद खतरा बढ़ रहा है।

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही भारी पड़ सकती है। विदेश से लौटने वालों से ओमिक्रान बीएफ .7 से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। चीन से लौटे बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रबंधक में कोरोना की पुष्टि हुई है, सात दिन में विदेश से लौटने वालों का स्वास्थ्य विभाग का ब्योरा नहीं है। वहीं, कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। स्मारक, अस्पताल, होटल सहित भीड़ वाली जगहों पर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं।
मार्च 2020 में मिला था पहला कोरोना मरीज
कोरोना का पहला केस मार्च 2020 में मिला था, यह उत्तर प्रदेश का भी पहला केस था। इटली से लौटे खंदारी निवासी कारोबारी और उनके भाई में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इनके संपर्क में आए स्वजन और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में संक्रमण फैला था। दूसरी लहर में भी विदेश से लौटने वाले लोगों के संक्रमित होने के बाद संक्रमण फैला था। अब चीन से लौटे बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रबंधक में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रबंधक ने लक्षण न होने के बाद भी खुद ही निजी लैब से कोरोना की जांच कराई थी। चीन में ओमिक्रान बीएफ .7 से संक्रमण फैल रहा है। उनकी तरह से पिछले सात दिनों में चीन, अमेरिका सहित विदेश से लौटे लोगों का ब्योरा स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। इन पर नजर भी नहीं रखी जा रही है। ऐसे में लोगों द्वारा मास्क न पहनने, भीड़ वाली जगहों पर शारीरिक दूरी का पालन न करने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
चीन से लौटने के बाद घर में ही रहे
बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रबंधक ने 23 दिसंबर को निजी लैब में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए थे। वे घर से बाहर नहीं निकले, बेटे की छुटटी चल रही हैं। वह भी स्कूल नहीं जा रहा है।
जीनोम सिक्वेंसिंग से वैरिएंट का चलेगा पता
कोरोना संक्रमित प्रबंधक के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू, लखनऊ भेजे गए हैं। जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच में कोरोना वैरिएंट का पता चलेगा। ओमिक्रान बीएफ .7 वैरिएंट मिलने पर संक्रमण की रोकथाम चुनौती होगी।
निजी अस्पताल और लैब भी किए गए अलर्ट
कोरोना का केस मिलने के साथ ही निजी अस्पतालों और लैब को अलर्ट कर दिया गया है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराया जाएगा। तीन निजी लैब में कोरोना की जांच की जा रही है।
ताजमहल, रेलवे स्टेशन पर विदेशी पर्यटकों के लिए सैंपल
कोरोना का केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ताजमहल के पूर्वी गेट, पश्चिमी गेट पर विदेशी पर्यटकों के कोरोना के सैंपल लिए। इसके साथ ही आगरा कैंट स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ ही सैंपल लिए गए।
होटल में ठहरे और सात दिन पहले विदेश से लौटेने वाला का ब्योरा
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सात दिन पहले विदेश से लौटे लोगों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। इन्हें होम आइसोलेट करने के साथ ही कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे। इसके साथ ही होटलों में ठहरे विदेशी पर्यटकों का ब्योरा देने के लिए होटल संचालकों से संपर्क किया जा रहा है। इन सभी के सैंपल लिए जाएंगे।
तेजी से फैल रहा ओमिक्रान बीएफ.7 वैरिएंट
ओमिक्रान बीएफ .7 वैरिएंट कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन के म्यूटेशन से बना है। यह वैरिएंट जून 2022 से लोगों को संक्रमित कर रहा है। कोरोना के अन्य वैरिएंट से अधिक तेजी से फैल रहा है।
ये भी पढ़ें...
ये हैं कोरोना की जांच और इलाज के इंतजाम
कोरोना की जांच ताजमहल, फतेहपुरसीकरी, आगरा कैंट, राजा की मंडी, आगरा फोर्ट, आइएसबीटी सहित जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कालेज और स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच की जा रही है। इलाज की व्यवस्था एसएन में 50 बेड का कोविड हास्पिटल हो रहा तैयार, जिला अस्पताल में 20 बेड का कोविड वार्ड, सीएचसी खंदौली, सैंया, बाह और बरौली अहीर आक्सीजन की उपलब्धता एसएन में चार आक्सीजन प्लांट, एक खराब, जिला अस्पताल, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान और चार सीएचसी पर आक्सीजन प्लांट वैक्सीन कोवैक्सीन की उलपब्ध है। कोविशील्ड और कार्बोवेक्स की उपलब्ध नहीं है।
कोरोना की पहली लहर में लक्षण
- तेज बुखार
- शरीर में दर्द
- सांस लेने में परेशानी
- हल्का निमोनिया
कोरोना की दूसरी लहर
- निमोनिया, फेंफड़े संक्रमित होने से सांस लेने में परेशानी, पेट दर्द ओमिक्रान बीएफ .7 से संक्रमित होने पर लक्षण हल्का बुखार, पेट
- दर्द के साथ उल्टी और दस्त, निमोनिया ये बचाव करें
- मास्क का इस्तेमाल करें, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
- नव वर्ष अपने परिवार के साथ घर पर ही मनाएं
- वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवा लें
- पौष्टिक आहार लें, पूरी नींद लें जिससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़े
- सर्दी जुकाम और बुखार होने पर परिवार के अन्य सदस्यों से अलग हो जाएं
- शारीरिक दूरी का पालन करें
- स्वास्थ्य विभाग का कंट्रोल रूम का नंबर-0562-2600412, 9458569043
ताजनगरी में मार्च 2020 से दिसंबर 2022 तक कोरोना
- यूपी का कोरोना का पहला केस आगरा में पांच मार्च 2020 को आगरा में मिला। इटली से लौटे खंदारी निवासी जूता कारोबारी में कोरोना की पुष्टि हुई
- आठ अप्रैल 2020 को 76 साल की कोरोना संक्रमित पहली मरीज की मौत हुई
- अभी तक कोरोना संक्रमित 37141
- कोरोना से अभी तक हुई मौत 467
विदेश से लौटने वाले और होटल में ठहरे विदेशी पर्यटकों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इन सभी के सैंपल लिए जाएंगे। मास्क का प्रयोग करें, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। डा. अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।