Coronavirus In Agra: चीन की मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर हैं कोरोना पाजिटिव युवक, पत्नी-बेटा होम आइसोलेट
Corona Virus In Agra तीन दिन पहले चीन से लौटने के बाद निजी लैब में कराई कोरोना की जांच जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए संपर्क में आए 37 लोगों के लिए सैंपल। आगरा में एक महीने के लंबे समय के बाद कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।

जागरण संवाददाता, आगरा: चीन से तीन दिन पहले लौटे बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रबंधक में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को उनकी पत्नी, बेटे सहित संपर्क में आए 37 लोगों की कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए। पूरे परिवार को होम आइसोलेट घर पर रहकर इलाज किया गया है, सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू, लखनऊ भेजे गए हैं।
चीन में मैनेजर हैं कोरोना पाजिटिव युवक
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मारुति एस्टेट कालोनी के रहने वाले 40 वर्षीय युवक चीन की नेशनल सेंट्रल सिटीज चीन स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रबंधक हैं। वहां 2020 से काम कर रहे हैं और आगरा नहीं आए थे। 22 दिसंबर को वे चीन से दिल्ली पहुंचे, वहां से टैक्सी लेकर आगरा आए। यहां उन्होंने 23 दिसंबर को निजी लैब में कोरोना की जांच कराई। निजी लैब की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिए। एसएन मेडिकल कालेज में आरटीपीसीआर जांच कराई गई।
दूधिया सहित 37 लोगों के लिए सैंपल
कोरोना की पुष्टि होने के बाद दोपहर में रैपिड रेस्पोंस टीम उनके घर पहुंची। घर पर उनके साथ ही 37 वर्षीय पत्नी और 12 वर्ष का बेटा रह रहा है, इन दोनों के साथ ही संपर्क में आए कालोनी के लोग, दूध देने वाले सहित 37 के सैंपल लिए हैं। कोरोना संक्रमित प्रबंधक, उनकी पत्नी और बेटे को घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है। ताजमहल, रेलवे स्टेशन पर विदेशी पर्यटकों के लिए सैंपल कोरोना का केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ताजमहल के पूर्वी गेट, पश्चिमी गेट पर विदेशी पर्यटकों के कोरोना के सैंपल लिए। इसके साथ ही आगरा कैंट स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ ही सैंपल लिए गए।
ये भी पढ़ें...
मेरठ में तेंदुआ की दहशत, अब आरवीसी सेंटर में चहलकदमी करता दिखा, कालोनी में खौफ का माहौल
सात दिन पहले विदेश से लौटे लोगों का जुटा रहे ब्योरा
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सात दिन पहले विदेश से लौटे लोगों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। इन्हें होम आइसोलेट करने के साथ ही कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे।
30 दिन बाद मिला कोरोना का केस 25 नवंबर के बाद कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला था। 25 दिसंबर को नया केस मिला है। 2020 से अभी तक 37141 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
आगरा किला नहीं पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
जासं, आगरा: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार से फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग शुरू कर दी। उधर, आगरा किला पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची। टीम ने संपर्क किए जाने पर कोई सूचना नहीं होने की जानकारी दी।स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार से ताजमहल के पूर्वी व पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग शुरू की थी।
ये भी पढ़ें...
रविवार से फतेहपुर सीकरी में जोधाबाई पैलेस स्थित टिकट विंडो पर पर्यटकों की जांच शुरू कर दी गई। यहां दीवान-ए-आम स्थित टिकट विंडो पर सोमवार से पर्यटकों की जांच की जाएगी। अागरा किला पर रविवार से पर्यटकों की जांच शुरू होनी थी, लेकिन यहां टीम नहीं पहुंची। स्वास्थ्य विभाग ने टीम के जो संपर्क नंबर उपलब्ध कराए थे, उन पर एएसआइ अधिकारियों ने संपर्क किया तो उन्हें कोई सूचना नहीं होने की जानकारी दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।