Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाड़ी में फंसे लोग चीखते रहे, ग्रामीण रुकवाने की कोशिश करते रहे... 2 KM तक कार को घसीटता ले गया कंटेनर

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 08:16 AM (IST)

    Agra News आगरा में रक्षाबंधन पर नोएडा से धौलपुर जा रही एक कार को तेज रफ्तार अन‍ियंत्र‍ित कंटेनर ने टक्‍कर मार दी। इतना ही नहीं टक्‍कर लगने के बाद कंटेनर कार को दो क‍िमी तक घसीटता हुआ ले गया। इससे कार में बैठे लोगों की जान पर बन आई। कार सवार मदद को चीखते च‍िल्‍लाते रहे। ग्रामीणों ने कंटेनर रुकवाने का प्रयास किया लेक‍िन वो नहीं रुका।

    Hero Image
    Agra News: आगरा में तेज रफ्तार कंटेनर ने कार को दो क‍िमी तक घसीटा

    आगरा, जागरण संवाददाता। नोएडा से रक्षाबंधन मनाने धौलपुर जा रहे दंपती की कार आगरा-ग्वालियर हाईवे पर गुरुवार को कंटेनर की चपेट में आ गई। आगे फंसी कार को लेकर कंटेनर चालक दो किलोमीटर तक घसीट ले गया। दंपती मदद के लिए चीखते रहे। रास्ते में ग्रामीणों ने कंटेनर रुकवाने का भरसक प्रयास किया। चालक सब अनसुना कर कंटेनर को दौड़ाता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंत में पुलिस ने बैरियर लगाकर ट्रक को रुकवाया। घटना में पति-पत्नी के चोटें आई हैं, जबकि दो बच्चे सकुशल हैं। घटना गुरुवार शाम तीन बजे की है। सेक्टर 50 नोएडा के रहने वाले अमर जैन इंजीनियर हैं। वह पत्नी योगिता, 13 वर्षीय पुत्री अंशिका और सात वर्ष के पुत्र अंश के साथ धौलपुर बहन से राखी बंधवाने जा रहे थे।

    सैंया क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के पास कार में कंटेनर ने साइड से टक्कर मारी, इससे कार अनियंत्रित होकर कंटेनर के सामने आ गई और इंजन वाले हिस्से में फंस गई। चालक कंटेनर रोकने की बजाय कार को घसीटता ले गया। अमर जैन कार को किसी तरह नियंत्रित कर चलाते रहे।

    अमर ने बताया, ब्रेक लगाने पर कंटेनर द्वारा कार के रौंदे जाने की आशंका थी। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भी जब कंटेनर नहीं रुका तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने हाईवे को अवरुद्ध कर दिया। आगे रास्ता बंद देख चालक ने कंटेनर को रोका। अमर के हाथों और उनकी पत्नी के सिर में चोट थीं।

    दोनों बच्चों को खरोंच तक नहीं आई, वह सकुशल हैं। दुर्घटना में कार के टायर फट गए, उसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह ने बताया, अमर जैन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। कंटेनर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।