Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: 18 अगस्त से नए Circle Rates पर होंगे बैनामे, शहरी क्षेत्र में 40 से 50 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ा

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:34 AM (IST)

    आगरा में 16 अगस्त से नया सर्किल रेट लागू हो जाएगा लेकिन बैनामे 18 अगस्त से नए रेट पर होंगे। निबंधन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। आठ साल बाद हो रहे इस बदलाव में शहरी क्षेत्र में 40-50% और कृषि क्षेत्र में 20-30% तक की बढ़ोतरी हो रही है। एडीए की अटलपुरम टाउनशिप में पहले छह दिनों में 105 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    Hero Image
    Agra News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। जिले में भले ही 16 अगस्त को नया सर्किल रेट लागू हो जाए लेकिन नए रेट से बैनामा 18 अगस्त से होंगे। निबंधन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सभी उप निबंधकों को नई सूची भेज दी गई है। आपत्तियों के बाद नई सूची में तीन से पांच प्रतिशत का ही बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ साल बाद नया सर्किल रेट लागू

    जिले में आठ साल के बाद नया सर्किल रेट लागू हुआ है। शहरी क्षेत्र में 40 से 50 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ रहा है। कृषि क्षेत्र में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो रही है। एत्मादपुर मदरा और बुढ़ाना गांव में महज 100 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से रेट में बढ़ोतरी की गई है।

    औद्योगिक क्षेत्र के लिए अलग से रेट बनाया गया है। पूर्व के रेट में पांच प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि 16 अगस्त से नया सर्किल रेट लागू होगा। रविवार तक अवकाश है। ऐसे में 18 अगस्त से बैनामा शुरू होंगे।

    अटलपुरम में छह दिन में 105 आवेदन

    एडीए ने ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में टाउनशिप अटलपुरम लांच की है। पहले चरण में सेक्टर एक के 322 आवासीय भवनों की आनलाइन बुकिंग की जा रही है। आठ से 13 अगस्त तक छह दिन में ईडब्ल्यूएस, एलआइजी, एमआइजी-1, एमआइजी-3 और एचआइजी भूखंडों के लिए 105 आवेदन हुए हैं। ईडब्ल्यूएस के छह, एलआइजी के चार, एमआइजी-1 के 23, एमआइजी-2 के 64 और एचआइजी के आठ आवेदन आए हैं। ब्रोशर व पंजीकरण शुल्क से एडीए को करीब 2.97 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

    मुख्य अभियंता आरआरपी सिंह ने बताया कि, अभी बुकिंग के लिए 20 दिन से अधिक का समय शेष है। बैंकों में भी छुट्टी रही है। आगामी दिनों में आवेदनों की संख्या बढ़ेगी।