Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 12th Toppers 2022: मलिका 98.8 प्रतिशत अंक के साथ मैनपुरी की टापर, सिविल सर्विस में जाने की तमन्ना

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 05:44 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image
    Cbse 12th Topper In Mainpuri: मैनपुरी में मलिका ने 12वीं में किया टाप

    आगरा, जागरण टीम। CBSE 12th Toppers 2022 शुक्रवार को आए सीबीएसई के इंटर परीक्षा परिणाम में बेटियों ने सफलता का नया इतिहास रच डाला। मैनपुरी जिला से स्कूल टापर तक बेटियों का ही दबदबा नजर आया। करहल की मलिका ने जिला टाप किया है, जबकि टापरों में ही बेटियां ही शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई परिणाम आते ही खुशी का माहौल

    परिणाम जारी होने के बाद स्कूल और पास होने वाले विद्यार्थियों के यहां खुशी का माहौल दिखा।सुबह सीबीएसई ने इंटर का परीक्षा परिणाम जारी किया। अचानक जारी किए परीक्षा परिणाम की जानकारी होने के बाद विद्यार्थियों का स्कूलों में आना शुरू हो गया। बोर्ड की ओर से जारी किए परिणाम को अपलोड होने मेें काफी समय लगा, इससे विद्यार्थियों में उत्सुकता और उतावलापन देखने को मिलता रहा।

    सीबीएसइ में टापर रही मलिका

    काफी इंतजार के बाद अपलोड हुए परिणाम के बाद शहर के सुदिति ग्लोबल एकेडमी की छात्रा मलिका जिला में टापर रहीं, उनके 98.8 प्रतिशत अंक आए। उन्होने राजनीति विज्ञान, इतिहास और पेंटिग में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि एसएसडीजी घिरोर की रुपल कुमारी दूसरे स्थान पर रही, इन्होने 98.5 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

    एसबीआरएल की आशी तिवारी जिले में तीरसे स्थान पर आई, उनके 98.4 प्रतिशत अंक आए हैं। वैसे, टाप टेन विद्यार्थियों में केवल छात्राओं का ही दबदबा नजर आया।

    टापरों की पसंद सिविल सर्विस

    इंटर परीक्षा में टापर रहने वाले विद्यार्थियों की पहली पसंद भारतीय प्रशासनिक सेवा होगी। बातचीत के दौरान सभी विद्यार्थियों ने डीयू, बीएचयू से स्नातक करने के बाद इसके लिए तैयारी करने की बात कही।

    बेहतर रहा परिणाम

    इंटर परीक्षा में जिले के अधिकांश स्कूलों का शत-प्रतिशत परिणाम रहा। ज्यादातर विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हो गए हैं। ऐसे परीक्षा परिणाम से स्कूल संचालक और अभिभावक संतुष्ट नजर आए। इस बार टापरों में शहर के बजाय कस्बों के विद्यार्थी आगे रहे।

    समाज सेवा का देंगे प्राथमिकता, डीयू और बीएचयू से करेंगे स्नातक

    सीबीएसई इंटर टापरों की पहली पसंद सिविल सर्विस हैं। केंद्रीय विवि की परीक्षा के आवेदन करने वाले यह टापर दिल्ली विवि और बीएचयू को स्नातक की पढ़ाई के लिए वरीयता देंगे। सिविल सर्विस के माध्यम से समाज सेवा को वरीयता देंगे।

    मलिका का कहना, इतनी उम्मीद नहीं थी

    सीबीएसई इंटर परीक्षा की जिला टापर मलिका को ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी। वह 95 फीसद अंक आने की उम्मीद लगाए थे। करहल कस्बा की टीचर्स कालोनी की रहने वाली मलिका के पिता देवेश चंद हैवरा के चौ. चरण सिंह महाविद्यायल में प्रोफेसर हैं, जबकि मां नीता गृहणी हैं।

    परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहन, एक भाई है। उन्होंने बताया कि स्नातक में दाखिले के लिए सीयूईटी का आवेदन किया है।

    डीयू या बीएचयू के किसी महाविद्यालय से स्नातक करने के बाद सिविल सर्विस में जाएंगी। समाज सेवा को वरीयता देने वाली मलिका का मानना है कि सिविल सर्विस का पद काम करने का है। बेहतर काम करेंगे तो नाम हाेगा।

    सीए बनने का इरादा

    रुपल जिले में इंटर परीक्षा परिणाम में दूसरे स्थान पर आईं रुपल कुमारी को इस सफलता की उम्मीद थी। स्कूल के अलावा घर में सात घंटे पढ़ने वाली रुपल ने इंटरनेट मीडिया को सहरा पढ़ाई के अलावा हल्के- फुल्के मनोरंजन के लिए लिया था।

    पिता शिवभूषन सिंह किसान हैं, जबकि मां बीना गृहणी है। परिवार में एक भाई-एक बहन और हें। विजनेस और संगीत में सौ फीसद अंक लाने वाली रुपल का इरादा सीएम बनने का है। इसके लिए रजिस्टे्रशन करा लिया है, पढ़ाई भी चालू है। घिरोर के सूरजभान सूर्या देवी स्कूल की यह छात्रा अब किताबों का इंतजार कर रही है। भाई आइआइटी कोटा में अध्ययनरत है।

    इंटर में यह हैं जिले के टाप टेन परीक्षार्थी

    • मलिका- सुदिती ग्लोबल- 98.6
    • रुपल कुमारी- एसएसडीजी- 98.5
    • आशी तिवारी- एसबीआरएल- 98.4
    • हर्ष यादव- एसएसडीजी- 98.4
    • हर्ष प्रताप राठौर- लार्ड कृष्णा- 98.2
    • श्रेया राठौर- सेंट मेरीज- 98.2
    • नंदिनी माहेश्वरी- एससीआरबी- 97.6
    • नारायन प्रताप- एसबीआरएल- 97.4
    • शालिनी चौहान- एसबीआरएल- 97.2
    • यश प्रताप- एसएसडीजी- 97
    • जान्हवी सिंह- सेंट मेरीज- 97
    • याचना यादव- सेंट मेरीज- 97
    • रागिनी राजपूज- केएसएसएस-96.8
    • सरस्वती- सुदिति ग्लोबल- 96.8
    • लवीश शाक्य- केपीसी- 96.6
    • समय जैन- एसएसडीजी- 96.6
    • वंशिका- एसएसडीजी- 96.6

    किसान परिवार की बेटी का सपना सिविल सर्विस

    इंटर सीबीएसई परीक्षा में जिले में तीसरे स्थान पर आईं बरनाहल कस्बा के बालाजी मंदिर के पास की निवासी आशी तिवारी के पिता राजेश तिवारी किसान और मां रंजना तिवारी गृहणी हैं। परिवार में उनके अलावा एक भाई और एक बहन और है, जो स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं।

    आशी ने बताया कि उनको परीक्षा में ऐसा ही परिणाम आने की उम्मीद थी। घर में जितना मन होता था, उतना ही पढ़ते थे। तीन विषयों में सौ प्रतिशत अंक लाने वाली आशी ने स्नातक पढ़ाई के लिए केंद्रीय विवि का फार्म भरा है। इसके बाद वह सिविल सर्विस को वरीयता देंगी। 

    CBSE 10th Result 2022: बरेली की गार्गी पटेल संयुक्‍त रूप से बनीं आल इंडिया टापर, हासिल किए शत प्रतिशत अंक