Agra News: ताज रायल अपार्टमेंट के बेसमेंट में खड़ी कार में लगी आग, सोसायटी में मची अफरातफरी
आगरा के ताज रॉयल अपार्टमेंट में शुक्रवार रात एक कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय युवाओं ने तुरंत सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाया। बेसमेंट में खड़ी 50 से अधिक कारों को सुरक्षित निकाला गया। निवासियों ने आग बुझाने के उपकरणों की कमी और बिल्डर द्वारा एनओसी प्राप्त करने पर सवाल उठाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। ताज रायल अपार्टमेंट के बेसमेंट में खड़ी कार में शुक्रवार रात आग लग गई। इससे सोसायटी में अफरातफरी मच गई। कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाया। हादसे के वक्त बेसमेंट की पार्किंग में 50 से अधिक कारें खड़ी थीं, जिन्हें आनन-फानन में हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया।
ताजगंज क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर टीडीआइ माल के पास स्थित ताज रायल अपार्टमेंट के बेसमेंट-दो में खड़ी मेरी गोल्ड टावर में रहने वाले एसके शर्मा की कार में शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे अचानक आग लग गई। कार से आग की लपटें उठती देख सोसायटी में रहने वाले लोग दहशत में आ गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आनन फानन में बेसमेंट में खड़ीं 50 से अधिक कारों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया। इसके बाद सबमर्सिबल चलाकर आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
लोगों का कहना था कि समय रहते आग बुझ गई। अगर आग कार के पेट्रोल टैंक तक पहुंच जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों का कहना है कि बेसमेंट में लगे स्प्रिंकलर सहित अन्य आग बुझाने के उपकरणों ने काम नहीं किया। लोगों का आरोप है कि सोसायटी में आग बुझाने के प्रयाप्त इंतजाम नहीं हैं।
बावजूद इसके बिल्डर ने फायर विभाग से एनओसी हासिल कर ली है। पूर्व में भी सोसायटी की ओर से अधूरे कार्यों व अनियमितता के संबंध में मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा गया है। इंस्पेक्टर जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि कार में आग लगी थी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।