Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Caught Fire Agra; बोनट से निकला धुआं और देखते ही देखते आग का गोला बनी कार, लपटों और धमाकों के बीच बची एसडीओ की फैमिली

    Car Caught Fire In Agra Update News आग का गोला बनी कार मेडिकल छात्रा समेत तीन बाल-बाल बचेकार के लपटों में घिरने से गुरू का ताल से कैलाशपुरी की ओर आने वाले वाहनों के पहिए थम गए। रेल ओवर ब्रिज पर जाम लग गया। कार के साथ ही गौरव का मोबाइल समेत अन्य सामान जल गया। करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 11 May 2024 06:41 AM (IST)
    Hero Image
    Agra News: आग का गोला बनी कार, मेडिकल छात्रा समेत तीन बाल-बाल बचे

    जागरण संवाददाता, आगरा। सिकंदरा गुरु का ताल रेल ओवर ब्रिज पर शुक्रवार रात को कार आग का गोला बन गई। कार में सवार मेडिकल छात्रा और उसके भाई व बहन बाल-बाल बचे। उनके बाहर आते ही कार को लपटों ने चपेट में ले लिया। तेज धमाके के साथ टायर फटने से लोग दहशत में आ गए। इससे रेल ओवर ब्रिज पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे की है। मूलरूप से बेगम बाग अलीगढ़ के रहने वाले राजकुमार वर्मा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में एसडीओ हैं।

    बेटी है मेडिकल की छात्रा

    वर्तमान में आगरा में तैनात हैं। परिवार महर्षिपुरम सिकंदरा में किराए पर रहता है। बेटी सलोनी मेडिकल छात्रा है, बेटा गौरव वर्मा जेईई की तैयारी कर रहा है। गौरव ने बताया शुक्रवार रात को वह बहन सलोनी और कमलेश के साथ गुरू का ताल ओवर ब्रिज होते हुए कार से कारगिल तिराह पश्चिमपुरी तिराहे ओर आ रहे थे।

    Read Also: साहब! आठ बजे उठती है पत्नी, मैं भूखा दफ्तर जाता हूं, अब छुटकारा चाहिए, मथुरा में पति की पीड़ा सुनकर दंग रह गईं पुलिस अधिकारी

    Read Also: Agra: 40 साल से मुंबई से भागे दुष्कर्म के आरोपी को खाेज रही थी पुलिस, वो 70 की उम्र में आगरा से हुआ गिरफ्तार

    कार आग की लपटों में घिरी

    रेल ओवर ब्रिज पर बोनट से हल्का धुआं उठता देख उन्होंने कार को रोक लिया। बोनट से कुछ ही सेकेंड में लपटें उठने लगीं, उन्होंने तत्काल दोनों बहनों को तत्काल गाड़ी से बाहर निकाला। तब तक पूरी कार लपटों में घिर चुकी थी। वह आग का गोला बन गई।