रहें सावधान, फेसबुक गेम लिंक से आगरा के कारोबारी के खाते से 25 लाख रुपये गायब
आगरा के एक कारोबारी उमेश सिंह के साथ ऑनलाइन गेम के जरिए 25 लाख रुपये की ठगी हुई है। फेसबुक पर आए एक लिंक से गेम खेलने के दौरान उनके मोबाइल में एपीके फ ...और पढ़ें

सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, आगरा। फेसबुक पर आए लिंक को खेलकर गेम खेलना कारोबारी को भारी पड़ गया। उसके खाते से साइबर ठगों ने 25 लाख रुपये साफ कर दिए। जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करने के साथ ही सदर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। जांच में पाया गया है ठगी की वारदात मोबाइल में एपीके फाइल डाउनलोड होने के कारण हुई।
फेसबुक एकाउंट पर आया था गेम का लिंक, पीड़ित ने सदर थाने में दर्ज कराया मुकदमा
हस्तिनापुरी सीओडी रोड निवासी उमेश सिंह ने सदर थाने में दर्ज मुकदमे में कहा है कि हाल ही में उनके फेसबुक एकाउंट पर एक गेम का लिंक आया। उमेश ने लिंक खोलकर गेम खेला। यूपीआई में अन्य तरीके से बैंक खाते से 25 लाख रुपये कट गए। पीड़ित की ओर से साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई गई। सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एपीके फाइल डाउनलोड हुई थी
शुरुआती जांच में सामने आया है कि लिंक से युवक के मोबाइल में एपीके फाइल डाउनलोड हो गई। साइबर ठग मोबाइल हैक करके बैंक खाते तक पहुंच गए और रुपये निकाल लिए गए। पुलिस पूछताछ में कारोबारी ने मोबाइल में गेम हारने की बात से इन्कार किया है। इंस्पेक्टर सदर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।