Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: फर्जी एसटीएफ बनकर व्यापारी का किया अपहरण, 10 लाख की फिरौती मांगी; पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 01:39 PM (IST)

    Agra Crime News फर्जी एसटीएफ बनकर कुछ युवकों ने एक वाशिंग पाउडर व्यापारी को पकड़ लिया और छोड़ने के बदले दस लाख रुपये की चौथ मांगी। व्यापारी के भाई ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी जिसके बाद किरावली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और व्यापारी को उसके परिवार को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संसू, जागरण. मिढ़ाकुर/आगरा। Agra News: फर्जी एसटीएफ बनकर युवकों ने थाना ट्रांस यमुना के वॉशिंग पाउडर व्यापारी को पकड़ लिया। आरोप है कि युवकों ने व्यापारियों को छोड़ने के एवज में दस लाख रुपए की चौथ मांगी। व्यापारी के भाई की सूचना पर थाना किरावली पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया साथ ही व्यापारी को परिजन को सौंप दिया। व्यापारी की पत्नी ने थाने में तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉशिंग पाउडर बनाने की है फैक्ट्री

    थाना ट्रांस यमुना के टेढ़ी बगिया, बजरंग नगर के रहने वाले अनिल की तन्वी हांडा के नाम से वॉशिंग पाउडर बनाने की फैक्ट्री है। शुक्रवार दोपहर एक बजे पोइया घाट का रहने वाला अभिषेक गुप्ता अनिल के पास आया। अभिषेक वॉशिंग पाउडर की मार्केटिंग के लिए अनिल को भरतपुर जाने की बोलकर अपने साथ ले आया।

    फर्जी एसटीएफ बनाकर पकड़वाया

    अभिषेक ने षड्यंत्र के तहत अनिल को अपने साथियों को फर्जी एसटीएफ बनाकर पकड़वा दिया। उन्होंने अनिल की पिटाई भी की। दोपहर तीन बजे अनिल ने घर पर फोन कर सूचना दी कि, उसे एसटीएफ ने पकड़ लिया है और छोड़ने के एवज में दस लाख रुपए मांग रहे हैं। इससे परिजन परेशान हो गए। वे रुपयों की व्यवस्था कर खुद को एसटीएफ बताने वाले युवकों के बताए गए स्थान पर जाने लगे।

    रामू को हुआ शक

    अनिल के भाई रामू के मुताबिक युवक बार-बार जगह बदलकर बुला रहे थे। पहले उन्होंने सैंया बुलाया, उसके बाद अछनेरा आने के लिए कहा। इस पर रामू को शक हो गया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई। किरावली पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने अनिल को परिजन को सौंप दिया।

    थानाध्यक्ष किरावली का कहना है कि मामले में अनिल की पत्नी पूजा ने तहरीर दी है। अभिषेक गुप्ता और मानवेंद्र को पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। 

    ये भी पढ़ेंः Sambhal News: चेहल्लुम के जुलूस में अचानक घुसे सांड़ ने मचाया तांडव, कई लोगों को उठा-उठाकर पटका