Bus Accident In Agra: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, दिल्ली जा रही स्लीपर बस पलटी, सवारियों में मची चीखपुकार
Bus Accident At Agra Lucknow Expressway आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद के निकट बस हादसे का शिकार हो गयी। स्लीपर बस एक धमाके के साथ पलट गयी। यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से निकाला और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायल सवारियों को उपचार के लिए भर्ती कराया है। बस दिल्ली के लिए जा रही थी।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद इलाके में शनिवार की सुबह हमीरपुर से दिल्ली जा रही बस का टायर फट गया। इससे अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार पलट गई। दुर्घटना के समय अधिकांश सवारियां नींद में थी। बस के पलटने पर उनमें चीख-पुकार मच गई।
सवारियों को कराया भर्ती
पुलिस और राहगीरों ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। घायल 18 लोगों को उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया।वहीं, तीन घायलों को उनके स्वजन फिरोजाबाद के निजी अस्पताल में ले गए।
बस में सवार थीं करीब 70 सवारियां
घटना शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है। स्लीपर कोच बस संख्या एमएच 27बीएक्स 1711 शुक्रवार की रात को हमीरपुर के राठ से दिल्ली के लिए चली थी। उसमें 70 सवारियां थीं। चालक विनीत उसे चला रहे थे, परिचालक नितिन कुमार निवासी औरेया थे। लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद में बस का अगला टायर फट गया। तेज धमाके की आवाज के साथ बस कई कलाबाजी खाती हुई पलट गई। सवारियों की चीख-पुकार सुन एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहन रुक गए। लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला। पुलिस उपायुक्त सोमेंद्र मीणा ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
बस हादसे के घायलों के नाम
1-राम सुरेश निवासी मुस्कारा खुर्द पोस्ट बसेला हमीरपुर
2-कालिका प्रसाद निवासी मुस्कारा खुर्द पोस्ट बसेला हमीरपुर
3-सुमित्रा पत्नी कालिका प्रसाद निवासी मुस्कारा खुर्द बसेला हमीरपुर
4-माया पत्नी दिलीप निवासी गांव व पोस्ट गरौठा झांसी
5-जीवाई पत्नी राम सिंह निवासी गहरौली थाना मुस्कारा हमीरपुर
6-राम सिंह निवासी गहरौली थाना मुस्कारा हमीरपुर
7-नोलेन्द्र निवासी धनोरी थाना राठ हमीरपुर
8-रज्जन नामदेव निवासी सिजवाही थाना भौदहा हमीरपुर
9-रामेंद्र निवासी गहरौली थाना मुस्करा हमीरपुर
10-सुशीला पत्नी नीरज निवासी गहरौली थाना मुस्करा हमीरपुर
11-नीरज कुमार निवासी गहरौली थाना मुस्करा हमीरपुर
12-आरव निवासी गहरौली थाना मुस्करा हमीरपुर
13-सहजन पुत्री नीरज निवासी गहरौली थाना मुस्करा हमीरपुर
14-अशोक शर्मा निवासी गांव कुठौन जालौन
15-बंटी निवासी गांव धनजा थाना रैदार जालौन
16-सुशीला पत्नी बाबूराम निवासी गांव जलालपुर थाना चुर्की जालौन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।