Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमावस्या का दिन, माथे पर तिलक... यूपी में 8 साल के बच्चे की नृशंस हत्या; बोरे में भरकर फेंका शव

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 10:48 AM (IST)

    Agra News उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक आठ साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई। उसका शव एक बोरे में बंद करके घर के पास गली में फेंका गया। बच्चे के माथे पर तिलक लगा हुआ था जिससे स्वजनों को चौदस अमावस्या पर नरबलि की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें बच्चा शुक्रवार को लापता हो गया था।

    Hero Image
    हत्याकांड की जांच करती पुलिस (फोटो - जागरण)

    जागरण संवाददाता, आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पिनाहट में घर के सामने खेलते आठ वर्ष के बालक को अगवा करके हत्या कर दी गई। स्वजन और पुलिस तीन दिन से गांव से लेकर बीहड़ तक तलाश में जुटे थे। हत्यारे सोमवार सुबह बालक के शव को बोरे में बंद करके घर के पास गली में फेंक गए। बालक का तेज धारदार हथियार से गला काटा गया है। माथे पर तिलक लगा होने के चलते स्वजन द्वारा चौदस अमावस्या पर बालक की नरबलि की आशंका जताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा के मुहल्ला नयापुरा के किसान करन सिंह का आठ वर्षीय पुत्र रौनक शुक्रवार की शाम पांच बजे घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। पिता ने पिनाहट थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

    बोरे में मिला बच्चे का शव

    रौनक के स्वजन और पुलिस के साथ गांव वाले तीन दिन से उसे तलाश रहे थे। गांव के कुएं से लेकर नालों और बीहड़ तक उसकी खोजबीन जारी थी। सोमवार सुबह 6:30 बजे करन सिंह के मकान से दो घर दूर रहने वाले दिनेश बाहर निकले थे। उन्हें अपने घर के सामने गली में बोरे में रौनक का शव मिला।

    बोरा खुला हुआ था, रौनक का चेहरा उससे बाहर निकला हुआ था। उसके माथे पर तिलक लगा हुआ था। हत्यारों ने तेज धारदार हथियार से रौनक का गला काटकर हत्या की थी। बालक की हत्या की जानकारी होने पर स्वजन और गांव के लोग जुट गए। स्वजन द्वारा बालक की नरबलि की आशंका जताई जा रही है।

    ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीणों का कहना था कि फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड काे बुलाया जाए। हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है। डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा के अनुसार, हत्यारे का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

    आधा घंटे के बीच फेका गया शव

    रौनक का शव हत्यारे द्वारा आधा घंटे के दौरान फेंका गया। ग्रामीणों का कहना था कि वह सुबह पांच बजे गली से निकले थे, तब वहां पर बोरा नहीं पड़ा था। सुबह 6:30 बजे बोरा गली मे पड़ा मिला। जिससे आशंका जताई जा रही है कि बालक को कस्बे मे किसी घर में बंधक बनाकर रखा गया था। हत्यारे ने मौका मिलते ही उसे गली में फेंक दिया।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में पान मसाला फैक्ट्रियों पर सख्ती, हर फैक्ट्री के बाहर अस्थायी चौकी; दूसरे राज्यों में शिफ्ट करने की तैयारी