Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदद के बहाने बुलाया, पति ने कार में चाकू की नोंक पर जूता कारोबारी को बंधक बना मांगे 50 लाख; रिश्तेदार महिला ने रची साजिश

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 07:55 AM (IST)

    आगरा में एक जूता कारोबारी को उसकी दूर की रिश्तेदार महिला ने पति और बहन के साथ मिलकर बंधक बना लिया। महिला के पति ने कार में घुसकर चाकू रखकर उसे बंधक बनाया और 50 लाख रुपये की मांग की। कारोबारी को बचाने आए पेट्रोल पंप कर्मचारियों से भी मारपीट की गई। पुलिस ने शिकायत पर सात नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। रिश्तेदार महिला ने पति और बहन के साथ मिलकर षडयंत्र रचा। मदद मांगकर बहाने से जूता कारोबारी को बुलाया। महिला के पति ने कार में घुस गर्दन पर चाकू रखकर बंधक बना लिया। महिला और उसकी बहन भी कार में घुस आए। चाकू की नोक पर रात भर कार में घुमाते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन और मोबाइल छीन कर उसका वीडियो बनाया। 50 लाख रुपये की मांग की। कारोबारी को बचाने आए पेट्रोल पंप कर्मचारियों से भी मारपीट की। परिवार के लोगों पर दबाव बनाकर 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत पर एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने जांच के बाद सात नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

    पुराना आरटीओ कंपाउंड,एमजी रोड के 55 वर्षीय जूता कारोबारी राजेश दयाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि उनकी दूर की रिश्तेदार मुंरकिया,कागारौल की 30 वर्षीय सरिता, पति नरेंद्र के साथ अर्जुन नगर में रहती है। उसकी छोअी बहन बबली भी साथ रहती है। पूर्व में सरिता अक्सर नरेंद्र के द्वारा शराब पीकर मारपीट की बात बताती थी। मदद के नाम पर उनसे करीब एक लाख रुपये उधार ले चुकी थी।

    सरिता के पति नरेंद्र ने कर दिया हमला

    20 नवंबर 2024 की रात साढ़े नौ बजे सरिता ने बहाने से अर्जुन नगर बुलाया। वहां पहुंचने पर सरिता के पति नरेंद्र ने हमला कर दिया। बुरी तरह पीटने के बाद कार में घुस आया। गर्दन पर चाकू लगा दिया। सरिता और उसकी बहन भी कार की पिछली सीट पर बैठ गए। गालियां देकर कार को चलाते रहने के लिए कहा। मोबाइल और गले में पहनी चार तोला सोने की चेन व हीरे का लाकेट छीन लिया।

    रात भर कार को घुमाते रहे। सरिता मोबाइल से वीडियो बनाकर छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। 50 लाख रुपये की चौथ मांगने लगी। रकम का इंतजाम करने के लिए समय मांगा। आरोपितों ने कार देने को कहा। सुबह चार बजे कार देने की हामी भर और खुद को घर छोड़ने को कहा।

    पेट्रोल पंप कर्मचारी बचाने आए तो मारपीट कर दी

    कार को प्रतापपुरा पर परिचित के पेट्रोल पंप पर रोककर हार्न बजा दिया। पंप के कर्मचारी बचाने आए तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद कार की चाभी ले ली। पीछे आटो में चल रहे दो अज्ञात साथियों के साथ फरार हो गए। डर के कारण वह पुलिस से शिकायत करने नहीं गए।

    अगले दिन नरेंद्र चाहर अपने दोस्त मोहन ,सरिता की मां बैकुंठी देवी,पिता सुरेश और चाचा लाखन पीड़ित के बड़े भाई नरेंद्र के घर पहुंच गए। मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये दिलाने को कहा। पांच दिसंबर को आरोपितों ने उनकी बहनों के घर जाकर उन्हें धमकाया। इसके बाद से आरोपित लगातार उन्हें और परिवार के लोगों को धमका रहे हैं।

    ये भी पढ़ेंः 'हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं', DM ने जारी किए आदेश; यूपी के इस जिले में 26 जनवरी से लागू होगा ये नियम

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में घना कोहरा और बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की सलाह; 'यात्रा से बचें... घर के अंदर रहें'

    एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पीड़ित ने पेट्राेल पंप पर मारपीट की सीसीटीवी फुटेज, कॉल और वाइस रिकार्डिंग के साथ शिकायत की थी। पुलिस जांच में आरोपितों के मोबाइल की लोकेशन कार के जीपीएस के साथ की मिली है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

    comedy show banner
    comedy show banner