Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: प्रेमी ने दी प्रेमिका को बेरहम मौत... धारदार हथियार से फाड़ दिया पेट, लाश के पास मिलीं शराब की बाेतलें

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 07:49 AM (IST)

    Agra News फतेहपुर सीकरी में एक हलवाई ने प्रेम संबंधों में दरार आने के बाद पूड़ी बेलने वाली महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी। महिला का शव खेत में मिला जिसके पास से हथियार बरामद हुए। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्रेम संबंध के चलते हत्या की आशंका है।

    Hero Image
    Agra News: मृतक महिला की फाइल फोटो।

    संसू, जागरण-फतेहपुर सीकरी। हलवाई ने शादी समारोह में पूड़ी बेलने वाली महिला की धारदार हथियार से हमला कर नृशंस तरीके से हत्या दी। पेट फटने से महिला की आंतें बाहर आ गई। महिला के सिर पर भी गंभीर चोटें थीं। दोनों के बीच में पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे। शव के पास से दो हंसिया, शराब और पानी की बोतल भी मिली है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें जुटी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान बार्डर पर स्थित फतेहपुर सीकरी के गांव दाउदपुर-सामरा के पास नृशंक तरीके से हसिया से हमला करके महिला की हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने महिला का शव शुक्रवार सुबह खेत में पड़ा देखा। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव के पास से पुलिस ने दो हसिया, शराब और पानी की बोतल बरामद की। महिला के सिर पर गंभीर चोट थी। वहीं पेट फटा होने के कारण आंतें बाहर निकल आई थीं।

    कुछ देर बाद शव की शिनाख्त भरतपुर के थाना गहनौली के गांव सैदपुर में रहने वालीं 40 वर्षीय लक्ष्मी देवी के रूप में बेटे राहुल कुमार ने की। बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता साहब सिंह की सात वर्ष पहले गांव में हत्या कर दी गई थी। मां परचून की दुकान चलाने के साथ ही भरतपुर के मोहल्ला सूरजपोल गेट में रहने वाले पप्पू हलवाई के साथ शादी समारोह में पूड़ी बेलने का काम करती थीं।

    सोशल मीडिया पर फोटो देखकर की पहचान

    पप्पू हलवाई गुरुवार दोपहर दो बजे घर से पूड़ी बेलने की बात कहते हुए बुलाकर लाया था। मां ने गांव के पास स्थित बैंक शाखा से दस हजार रुपये भी निकाले थे। देर रात तक मां के घर नहीं पहुंचने पर तलाश शुरू की। शुक्रवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर मां का फोटो देखा। तब हत्या की जानकारी हुई। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पप्पू हलवाई के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की दो टीमें आरोपित की तलाश में जुटी हुई हैं।

    दोनों के बीच दो साल से थे प्रेम संबंध

    महिला के पति और आरोपित पप्पू हलवाई की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। कुछ समय पहले ही प्रेम संबंधों में दरार आ गई थी। इसी के चलते महिला की हत्या की गई है। महिला अपने पीछे दो पुत्र व तीन पुत्रियों को रोता बिलखता छोड़ गई है।

    महिला और आरोपित पप्पू हलवाई के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। प्रेम संबंधों में दरार आने के बाद महिला की हत्या की गई है। बेटे की तहरीर पर हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। आनंद वीर सिंह, इंस्पेक्टर फतेहपुर सीकरी