Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36 साल बाद एडीए की नई टाउनशिप, अटलपुरम में पहले होगी सेक्टर एक के आवासीय भूखंडों की बुकिंग

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 03:53 PM (IST)

    आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) अटलपुरम टाउनशिप लॉन्च करने की तैयारी में है। 36 साल बाद एडीए कोई टाउनशिप ला रहा है। ग्वालियर रोड पर 138 हेक्टेयर भूमि पर विकसित इस टाउनशिप में 11 सेक्टर होंगे। पहले चरण में आवासीय भूखंडों की बुकिंग शुरू होगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

    Hero Image
    Agra News: एडीए द्वारा अटल पुरम की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच अगस्त को संभावित कार्यक्रम को देखते हुए एडीए टाउनशिप अटलपुरम की लांचिंग की तैयारी में जुट गया है। ग्वालियर रोड पर ककुआ व भांडई में 138.5365 हेक्टेयर भूमि में विकसित की जा रही टाउनशिप में 11 सेक्टर होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीए शुरू में सेक्टर एक के 322 आवासीय भूखंडों की बुकिंग करेगा। इनका आवंटन लाटरी पद्धति से किया जाएगा। बाद में व्यावसायिक, सावर्जनिक-अर्द्ध-सार्वजनिक व ग्रुप हाउसिंग के भूखंडों की बुकिंग की जाएगी, जिनका आवंटन ई-नीलामी से किया जाएगा।

    36 सालों के बाद लांच हो रही है एडीए की टाउनशिप

    एडीए 36 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद टाउनशिप अटलपुरम लांच करने जा रहा है। इससे पूर्व वर्ष 1989 में शास्त्रीपुरम व कालिंदी विहार योजना लांच की गई थी। टाउनशिप का थ्री-डी माडल दिल्ली में तैयार कराया जा रहा है। इसके साथ टाउनशिप के प्रचार-प्रसार को हिंदी व अंग्रेजी में वीडियो तैयार कराए जा रहे हैं। शिलान्यास पट्टिका और आमंत्रण कार्ड को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के अनुसार लांचिंग की तैयारी में जुटा एडीए

    मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए एडीए में शनिवार को दिनभर टाउनशिप से संबंधित तैयारी की गई। रविवार को अवकाश के दिन भी एडीए खुलेगा। एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली ने बताया कि टाउनशिप की लांचिंग के लिए विभाग तैयार है। लांचिंग के बाद पहले चरण में शामिल सेक्टर एक के आवासीय भूखंडों की बुकिंग की जाएगी। इसके बाद अन्य दाे सेक्टर में बुकिंग होगी।

    सेक्टर एक में आवासीय भूखंडों की स्थिति

    भूखंड का क्षेत्रफल, भूखंडों की संख्या

    • 33 से 40 वर्ग मीटर, 81
    • 41 से 50 वर्ग मीटर, 78
    • 51 से 75 वर्ग मीटर, 75
    • 101 से 150 वर्ग मीटर, 80
    • 151 से 300 वर्ग मीटर, 8

    भूखंड की दरें

    • आवासीय, 29500 रुपये प्रति वर्ग मीटर
    • सार्वजनिक व अर्ध-सार्वजनिक, आरक्षित दर 29500 रुपये प्रति वर्ग मीटर
    • ग्रुप हाउसिंग, आरक्षित दर 44250 रुपये प्रति वर्ग मीटर
    • व्यावसायिक, आरक्षित दर 59 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर

    केवल ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

    मुख्यमंत्री द्वारा टाउनशिप को लांच किए जाने के बाद एडीए आठ अगस्त से बुकिंग शुरू करेगा। भूखंडों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उप्र आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पोर्टल https://janhit.ipda.in और एडीए की वेबसाइट www.adaagra.org.in से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। टाउनशिप का 1100 रुपये का ब्रोशर आनलाइन भुगतान करने के बाद मिलेगा। लोगों की सुविधा के लिए एडीए द्वारा सहायता केंद्र में हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः हाई कोर्ट बेंच की मांग... पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वकीलों का सोमवार को बंद रहेगा न्यायिक कार्य

    ये भी पढ़ेंः School Holidays: कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों की छुट्टी, यूपी के इस जिले में डीएम ने जारी किए आदेश