Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सावधान! अब लापरवाही की तो भरना पड़ेगा तगड़ा जुर्माना; पुलिस चूक भी जाए तब भी कटेगी जेब, लागू हो गई ऐसी व्यवस्था

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 01:30 PM (IST)

    Agra News In Hindi हो जाओ सावधान अब पब्लिक एड्रेस सिस्टम हो गया है आगरा में लागू। आगरा के सेंट जोंस चौराहे पर बीएमडब्ल्यू कार के चालान से खुला खाता l गलती देखते ही सीसीटीवी कैमरे से होगी कार्रवाई। प्रमुख चौराहों पर लगे लाउडस्पीकर से की जा रही है घाेषणा। पुलिस की एक चूक पर सीसीटीवी से चालान काट जाएंगे।

    Hero Image
    Agra News: हो जाओ सावधान, अब पब्लिक एड्रेस सिस्टम लागू

    जागरण संवाददाता,आगरा। यातायात पुलिस द्वारा अब पब्लिक एड्रेस सिस्टम को लागू कर दिया गया है। शहर के 43 मुख्य चौराहों पर अब सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है। वायरलेस पर वाहन के चालान की जानकारी देने के साथ यातायात पुलिस उन्हें कतार में ला रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी यातायात सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि पुलिस लाइन में ट्रैफिक कंट्रोल रूम की स्थापना के बाद पब्लिक एड्रेस सिस्टम की शुरुआत की गई है। कंट्रोल रूम के जरिए शहर के 43 चौराहों पर नजर रखी जा रही है। सेंट जोंस चौराहे पर एक बीएमडब्ल्यू कार द्वारा जेब्रा लाइन क्रास करने पर चालान किया गया है। यातायात कर्मियों द्वारा गाड़ी को तत्काल हटाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: घना कोहरा और गलन-यूपी में सर्दी का डबल अटैक; कब तक रहेगा ये मौसम, पढ़िए IMD का लेटेस्ट अपडेट

    इस व्यवस्था में चौराहे पर लगे कैमरे के जरिए नियम तोड़ने वालों पर नजर रखी जा रही है। चौराहे पर लगे स्पीकर और वायरलेस के जरिए चालक और पुलिस को सूचना दी जाएगी, तत्काल कार्रवाई की जाएगी। अब तक चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी की निगाह चूकी तो वाहन चालक नियम तोड़ते हुए चले जाते थे। अब ऐसा नहीं कर पाएंगे।