Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holiday In Agra: कैलाश मेला पर छुट्टी घाेषित, इस दिन रहेगा आगरा में अवकाश; डीएम ने जारी किया आदेश

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 03:00 PM (IST)

    Holiday In Agra आगरा में बल्केश्वर महादेव मेले की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। श्रीबल्केश्वर महादेव मेला समिति ने आमंत्रण पत्र जारी किया है और झूलों की दरें कम रखी हैं। कैलाश मेला के लिए 28 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है। महापौर और नगरायुक्त ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर सफाई सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यमुना घाटों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।

    Hero Image
    Agra News: आगरा में 28 को कैलाश मेला का रहेगा अवकाश। कैलाश मंदिर की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, आगरा। हर साल की तरह इस साल कैलाश मेला पर अवकाश रहेगा। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि पूर्व में कैलाश मेला 21 जुलाई को होता था। इस साल मेला 28 जुलाई को होगा। ऐसे एक दिवीसय अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि मुख्य कोषागार और उप कोषागार कार्यालय खुलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीबल्केश्वर महादेव मेला समिति ने आमंत्रण पत्र किया जारी, मेला 20 जुलाई को 

    आगरा: श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर क्षेत्र में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक बल्केश्वर महादेव मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। श्रीबल्केश्वर महादेव मेला समिति ने मेले का आकर्षक आमंत्रण पत्र जारी किया। जिसमें झूलों की दरें मात्र 10, 20 और 30 रुपये रखी गई हैं। समिति अध्यक्ष महेश निषाद ने कहा भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी।

    मेले में नहीं होगी अवैध वसूली

    मेला संयोजक पार्षद हरिओम बाबा ने मेले में अवैध वसूली रोकने का वादा किया। समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, बायो टायलेट और पार्वती घाट पर बैरिकेडिंग सहित सभी व्यवस्थाएं प्रशासन के सहयोग से की जा रही हैं। मेला 20 जुलाई को दोपहर दो बजे बल्केश्वर चौराहे पर शुरू होगा, जिसमें केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, महापौर हेमलता दिवाकर समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

    नगर निगम ने तैयारियों में सहयोग का दिया भरोसा

    मंगलवार को महापौर हेमलता दिवाकर, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और अन्य अधिकारियों ने बल्केश्वर क्षेत्र का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर से पार्वती घाट तक सफाई, सुरक्षा, सड़क मरम्मत और बैरिकेडिंग के निर्देश दिए। समिति के सदस्यों ने भी तैयारियों में पूरा सहयोग देने का भरोसा जताया। यह मेला धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से आगरा का महत्वपूर्ण आयोजन है।

    मेयर, नगरायुक्त ने मेला क्षेत्र और परिक्रमा मार्ग का किया संयुक्त निरीक्षण

    घाटों पर स्टीमर और पुलिस बल तैनाती के लिए लिखा जाएगा पत्र जागरण संवाददाता, आगरा: सावन के दूसरे रविवार रात से होने वाली चारों महादेव की परिक्रमा और सोमवार को लगने वाले बल्केश्वर महादेव के मेले की व्यवस्थाओं, आवश्यकताओं को देखने के लिए मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने संयुक्त निरीक्षण किया।

    व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

    दोनों ने विभागीय अधिकारियों को 24 घंटे पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। बल्केश्वर मेला क्षेत्र एवं परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क, सफाई, मार्ग प्रकाश और जल निकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए। जहां भी नाले-नालियों की सफाई की आवश्यकता है, वहां तुरंत सफाई कार्य कराया जाए ताकि जलभराव जैसी समस्या न उत्पन्न हो।

    श्रद्धालुओं को नहीं हो परेशानी

    श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त द्वारा यमुना घाटों की बैरीकेडिंग कराने के निर्देश दिए है। साथ ही स्टीमर और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजने की बात कही है। इससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। बल्केश्वर मेला के लिए व्यवस्था बनाए रखने, नगरायुक्त ने कार्यों के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित निगरानी के निर्देश दिए। कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

    इस दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा आदि मौजूद थे। 

    डलावघर हटवाने, पैचवर्क कराने के निर्देश

    निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लोगों की मांग पर नगरायुक्त ने बल्केश्वर श्मशान घाट के सामने स्थित डलावघर को हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, परिक्रमा मार्ग में स्थित वाल्मीकि वाटिका को जोड़ने वाले मार्ग पर भी पैच वर्क कराने के आदेश दिए हैं।

    ये भी पढ़ेंः मेरे पति को कुछ हुआ तो महिला मोर्चा की अध्यक्ष होंगी जिम्मेदार... बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई के मामले में नया मोड़

    comedy show banner
    comedy show banner