आगरा में बीएड छात्रा को कोठे पर बेचा, जिस्मफरोशों ने किया गायब
ताजनगरी आगरा में बीएड की एक छात्रा को रेड लाइट एरिया में कोठे पर बेच दिया गया। जब एक सामाजिक संस्था ने उसको छुड़ाने का प्रयास किया तो जिस्म के सौदागरों ने छात्रा को गायब कर दिया।
आगरा (जेएनएन)। ताजनगरी आगरा में जिस्म के सौदागर बेहद सक्रिय हैं। यहां पर बीएड की एक छात्रा को रेड लाइट एरिया में कोठे पर बेच दिया गया। जब एक सामाजिक संस्था ने उसको छुड़ाने का प्रयास किया तो जिस्म के सौदागरों ने छात्रा को गायब कर दिया।
महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली बीएड की छात्रा ने एमए भी किया है। दो महीने पहले मानव तस्करों ने उसको प्यार का नाटक कर जाल फांस लिया। उसे ताज दिखाने के बहाने यहां लाकर कोठे पर बेच गए। इसके बाद वह उनके जाल में फंस गई। रोज उसको अलग लोगों के साथ भेजा जाता। एक हफ्ते पहले वहां गए दो युवकों से छात्रा ने अपनी कहानी बताई। उन्हें जबरन देह व्यापार कराने की जानकारी दी।
छात्रा ने युवकों से जिस्मफरोशों के चंगुल से मुक्त कराने को मदद मांगी। युवकों ने साक्ष्य के तौर पर उसका वीडियो बनाने के बाद सामाजिक संस्था से संपर्क किया। कल वहां पर सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस और दिल्ली की एक एनजीओ एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह से मिली। उनको छात्रा को बंधक बना देह व्यापार कराने की जानकारी दी। एसपी सिटी ने फोर्स को कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: छात्रा का इलाज करने आए डॉक्टर ने अपने भाई संग मिलकर किया रेप
पुलिस रात नौ बजे छापा मारने पहुंची तब तक कार्रवाई की भनक इन सभी जिस्मफरोशों को लग चुकी थी। पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर से डॉक्टर लापता, राजघाट पुल पर मिली बाइक
इसके कुछ देर बाद पुलिस ने कोठों पर दोबारा कार्रवाई की, दो युवतियों को पकड़ा। युवतियों का कहना था कि वह जिस्मफरोशी में लिप्त नहीं हैं। मर्जी से यहां रह रही हैं, पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में मेट्रो चलने से पहले ही पहली बारिश में धंस गया मेट्रो स्टेशन
एसपी सिटी के मुताबिक छात्रा को कोठे पर बंधक बनाकर रखने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई थी। वहां पर हमको कोई भी नहीं मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।