Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atal Puram टाउनशिप में लॉटरी से होगा भूखंडों का आवंटन, ADA ने की तैयारी

    By Nirlosh Kumar Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Tue, 11 Nov 2025 10:38 AM (IST)

    आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ग्वालियर रोड पर अटल पुरम टाउनशिप विकसित कर रहा है। सुपर एचआइजी भूखंडों में लोगों की कम रुचि दिखी, केवल 34 आवेदन आए। एडीए जल्द ही लॉटरी से भूखंडों का आवंटन करेगा। पहले चरण में 283 भूखंडों का आवंटन किया गया था और अब दूसरे चरण की बुकिंग शीघ्र शुरू होगी।

    Hero Image

    प्रतीकात्मक चित्र।

    जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की ओर से ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में विकसित की जा रही टाउनशिप Atal Puram के सुपर एचआइजी में लोगों ने रुचि नहीं दिखाई।

    सुपर एचआइजी के 82 भूखंडों के लिए केवल 34 लोगों ने आवेदन किया है। इन भूखंडों का आकार 250 वर्ग मीटर से लेकर 600 वर्ग मीटर तक का है। भूखंडों का आकार बड़ा होने के कारण आवेदकों द्वारा रुचि नहीं लिए जाने की मुख्य वजह माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीए दो दिसंबर को सूरसदन में लाटरी पद्धति से एमआइजी-तीन, एचआइजी और सुपर एचआइजी भूखंडों का आवंटन करेगा।

    एडीए अटलपुरम टाउनशिप करीब 138 हेक्टेयर भूमि में विकसित कर रहा है। सेक्टर-एक के 322 आवसीय भूखंडों की बुकिंग आठ अगस्त से आठ सितंबर तक की गई थी। 29 सितंबर को लाटरी पद्धति से 283 भूखंडों का आवंटन किया गया था।

    29 सितंबर से सात नवंबर तक सेक्टर दो व तीन के 374 आवासीय भूखंडों की बुकिंग की गई। इसके लिए करीब दो गुणा 783 आवेदन आए। सबसे अधिक आवेदन एमआइजी-तीन भूखंडों के लिए आए हैं।

    एडीए द्वारा आनलाइन प्राप्त हुए आवेदन पत्रों का परीक्षण कराया जा रहा है। त्रुटि सुधार के लिए 17 नवंबर को एडीए द्वारा सूचना पट्ट पर सूची चस्पा करने के साथ ही वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। 17 से 24 नवंबर तक आवेदक त्रुटि सुधार करा सकेंगे।

    एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली ने बताया कि त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि निकलने के बाद आवेदकों को सुधार का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। उनके आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जाएगा और उन्हें लाटरी में शामिल नहीं किया जाएगा।

    फेस-टू की शीघ्र शुरू होगी बुकिंग

    अटलपुरम के फेस-टू के आवासीय भूखंडों की बुकिंग शीघ्र शुरू की जाएगी। इसमें सेक्टर चार, पांच, छह व सात शामिल हैं।

     

    यह भी पढ़ें- Delhi Agra Highway पर सनातन एकता पदयात्रा, मथुरा में चार दिन रहेगा डायवर्जन