Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ASEAN: 29 को ताजनगरी के आसमान में देखिए हवाई करतब, 13 वर्ष पूर्व अमेरिका के साथ हुआ था सैन्य अभ्यास

    By amit dixitEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 09:14 PM (IST)

    ASEAN आगरा के वायु सेना स्टेशन परिसर में लगेगी विमानों सहित अन्य एजेंसियों के उपकरणों की प्रदर्शनी। इस प्रदर्शन को लेकर वायुसेना ने खासी तैयारी की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगरा में मौजूद रहेंगे। वहीं आसियान के प्रधिनिधि में रहेंगे।

    Hero Image
    ASEAN: 29 को ताजनगरी के आसमान में देखिए हवाई करतब।

    आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी के आसमान में 29 नवंबर की दोपहर आप हवाई करतब देख सकते हैं। भारतीय वायु सेना के विमान यह करतब दिखाएंगे। यह एक से दो घंटे तक चलेगा जबकि वायु सेना स्टेशन परिसर में विमानों सहित अन्य एजेंसियों के उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। हालांकि इस प्रदर्शनी को आम आदमी नहीं देख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई विमानों का हुआ था प्रदर्शन

    वायु सेना स्टेशन, आगरा में अक्टूबर 2009 में भारत और अमेरिका की सेना के मध्य सैन्य अभ्यास हुआ था। इसमें भारतीय और अमेरिकी विमानों का प्रयोग किया गया था। स्टेशन में ही पहली बार अमेरिकी एयरक्राफ्ट सी-130 जे., सी-17 ग्लोबमास्टर सहित अन्य विमानों का प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद भारत ने सी-130 जे विमानों की खरीद की थी। स्टेशन में 28 से 30 नवंबर तक मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास-समन्वय-2022 आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन सशस्त्र बलों व विभिन्न एजेंसियां आपसी तालमेल पर चर्चा करेंगी जबकि दूसरे दिन (29 नवंबर) को भारतीय वायु सेना के विमानों की प्रदर्शनी लगेगी।

    ये भी पढ़ें...

    Drug Team Raid In Agra: सुबह हिमाचल और रात को बंगाल की टीम ने फव्वारा दवा बाजार में मारा छापा

    ये भी पढ़ें...

    Yogi Adityanath: निकाय चुनाव से पहले सीएम देंगे विकास कार्यो का उपहार, आगरा में होगी जनसभा

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद

    प्रदर्शनी में विमान हवाई करतब दिखाएंगे। इसकी शुरुआत दोपहर एक बजे से होगी जो तीन बजे तक चलेगा। इस दौरान मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। स्टेशन परिसर में दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) के प्रतिनिधि भी रहेंगे। राहत और बचाव कार्य किस तरीके से आने वाले समय में किए जाएंगे। इसका भी प्रदर्शन किया जाएगा। तीसरे दिन विभागीय कार्यक्रम होंगे।