Move to Jagran APP

Air Show in Agra Photo: आगरा के आसमान में सुखोई के बाद चिनूक की उड़ान, ये तस्वीरें कर देंगी आपको रोमांचित

Air Show in Agra समन्वय 2022 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा CDS अनिल चौहान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। भारतीय वायुसेना स्टेशन में फाइटर प्लेन सुखोई द्वारा हवाई करतब दिखाए जाएंगे। भारतीय वायु सेना का बैंड और आकाशगंगा के टीम अपना करतब दिखाएगी।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 29 Nov 2022 01:32 PM (IST)Updated: Tue, 29 Nov 2022 02:18 PM (IST)
Air Show in Agra Photo: आगरा के आसमान में सुखोई के बाद चिनूक की उड़ान, ये तस्वीरें कर देंगी आपको रोमांचित
एयरफोर्स स्टेशन पर आसमान में करतब दिखाता सुखाेई विमान।

आगरा, जागरण संवाददाता। अनंत गहराइयों से भरा नील गगन, अथाह रहस्यों से भरा आसमान का चमन, उंचाइयां इतनी कि पार नहीं कोई कर पाए और इन ऊंचाइयों में रोमांचित करने की कला एेसी कि जो देखे वो दांतों तले उंगली चबा जाए। ताजनगरी युद्ध अभ्यास, सैन्य कला प्रदर्शन के लिए भी दुनिया भर में जानी जाती है। अब यहां दैवीय आपादाओं से निपटने के लिए देश दुनियां के प्रतिनिधि गहन मंथन करने पधारे हैं। इस मंथन में सहभागिता करने और अपना मार्गदर्शन देने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंच चुके हैं।

loksabha election banner

यह भी पढ़ेंः Air Show Agra: आसमान में जांबाजों के हवाई करतब, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बढ़ाया हौसला

बता दें कि आगरा एयरफोर्स स्टेशन में 28 से 30 सितंबर तक समन्वय-2022 आयोजित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न सशस्त्र बलों और विभिन्न एजेंसियां के अधिकारी व विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। समन्वय 2022 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा CDS अनिल चौहान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद हैं। भारतीय वायुसेना स्टेशन में फाइटर प्लेन सुखोई द्वारा हवाई करतब दिखाए गए। आगरा वायुसेना स्टेशन में आईएल 76, c-130j, an-32, सुखोई चिनूक विमान प्रचंड और नेवी का विमान डोनियर खड़े हुए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भारतीय वायु सेना का बैंड और आकाशगंगा के टीम अपना करतब दिखा रही है। आकाशगंगा की टीम an-32 विमान से 1000 फीट से अधिक ऊंचाई से छलांग लगाएगी और पैराशूट की मदद से वायु सेना परिसर में उतरेगी। हैरत अंगेज नजारों को हम तस्वीरों के माध्यम से आपके साथ लगातार साझा करते रहेंगे। आप बने रहिए हमारे साथ...

आगरा एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह।

आगरा के आसमान में चिनूक हेलीकाप्टर उड़ान भरते हुए।

 

 प्रदर्शनी के लिए खड़ा वायु सेना का विमान।

भारतीय वायुसेना का विमान सुखोई जल्दी उड़ान भरने जा रहा है। सर्वप्रथम किसी विमान द्वारा ताज नगरी के आसमान पर हवाई करतब दिखाया जाएगा। इसके बाद आकाशगंगा की टीम द्वारा अपने करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह टीम 1000 फीट से ऊपर ऊंचाई पर जाएगी और फिर पैराशूट की मदद से जंप करेगी। 

एयरफोर्स स्टेशन पर समन्वय 2022 की व्यवस्थाएं देखते अफसर। 

मेडिकल पोस्ट की व्यवस्था देखते अफसर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.