Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में वायुसेना का मिग-29 क्रैश, खेत में गिरे विमान में लगी आग; पायलट और को-पायलट सुरक्षित, देखें तस्वीरें

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 08:35 PM (IST)

    आगरा के पास भारतीय वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने समय रहते विमान से कूदकर जान बचाई। वायुसेना ने बताया कि तकनीकी कमी के कारण विमान क्रैश हुआ। मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं। विमान पंजाब के ऊधमपुर से अभ्यास उड़ान भरने के बाद क्रैश हुआ।

    Hero Image
    आगरा में वायुसेना का मिग-29 क्रैश, खेत में गिरे विमान में लगी आग।

    जागरण संवाददाता, आगरा। पंजाब के ऊधमपुर से अभ्यास उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 सोमवार शाम 4.20 बजे बघा सोनिगा, कागारौल के पास क्रैश हो गया। 

    प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार, विमान एक हजार फीट की ऊंचाई पर ही आग का गोला बना गया। पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने समय रहते विमान से कूदकर जान बचाई। विमान गांव के ऊपर से गुजरता हुआ 200 मीटर दूर खेतों में गिरा। भारतीय वायुसेना ने विमान क्रैश होने का कारण तकनीकी कमी बताया जा रहा है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा वायुसेना स्टेशन में सोमवार से विशेष अभ्यास शुरू हुआ है। यह दो सप्ताह तक चलेगा। इसमें भारतीय वायुसेना के विमान भाग लेंगे। सोमवार को पंजाब के ऊधमपुर बेस से मिग-29 विमान ने यहां के लिए उड़ान भरी थी।

    इसके पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा थे। चौथी पीढ़ी के इस लड़ाकू विमान ने शुरुआत में 30 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरी। आगरा के आसमान में आने के बाद इसकी ऊंचाई में तेजी से कमी आने लगी। अचानक विमान में तकनीकी कमी आ गई। 

    विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने इसकी जानकारी भी दी। तकनीकी कमी इतनी अधिक बढ़ गई कि इसे संभालना मुश्किल हो गया। कुछ ही सेकेंड में विमान में आग लग गई। आसमान में यह आग का गोला बन गया। विंग कमांडर ने किसी तरीके से इसे संभाल और फिर बघा गांव से 200 मीटर की दूरी पर खेत में शाम 4.20 बजे क्रैश हो गया। 

    एक हजार फीट की ऊंचाई से विंग कमांडर ने विमान से इजेक्ट किया। खेत में गिरे विमान को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। शाम 5.50 बजे दो हेलीकाप्टर से वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। वायुसेना ने कोर्ट आफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।

    आगरा में मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। पायलट ने समय रहते कूदकर जान बचा ली। तकनीकी कमी के कारण विमान क्रैश हुआ है।

    -शांतनु प्रताप सिंह, जनसंपर्क अधिकारी रक्षा मंत्रालय

    भारतीय वायुसेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 विमान आज आगरा के पास एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

     

    पायलट ने विमान से सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने से पहले उसे नियंत्रित कर सुनिश्चित किया कि जमीन पर जान-माल को कोई नुकसान न पहुंचे। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: ‘आंख वाली टॉफी’ खाते ही तड़पने लगा बच्चा, घरवाले अस्पताल लेकर भागे तो डॉक्टर ने दे दिया जवाब, दिल झकझोर देने वाली घटना