Weather News: शीतलहर का प्रकोप जारी, कड़कड़ाती ठंड से कब मिलेगी राहत पढ़ें अपडेट, आगरा में दो दिन फिर बढ़ा स्कूलों का अवकाश
अभी तो तीन दिन और कंपकंपी छुड़ाएगी शीत लहर। गुरुवार तक कोल्ड डे कंडीशन का पूर्वानुमान सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस कम रहा अधिकतम तापमान। अधिकतम तापमान में गिरावट आने की वजह से शहरवासी सुबह से रात तक ठिठुरते रहे। शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। गलन से बचाव के लिए शहरवासी अलाव हीटर और ब्लोअर का सहारा लेते दिखे।

जागरण संवाददाता, आगरा। शीत लहर से जूझ रहे शहरवासियों को फिलहाल राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग का तीन दिन और कोल्ड डे कंडीशन रहने का पूर्वानुमान है। सोमवार को सूरज के दर्शन नहीं देने से सामान्य तापमान से अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से कम रहने से दिनभर लोग ठिठुरते रहे।
आगरा एक जनवरी से शीत लहर की चपेट में है। सर्दी अधिक होने से आठवीं तक के विद्यालय बंद चल रहे हैं। रविवार रात से ही कोहरा पड़ना शुरू हो गया था। सोमवार सुबह भी कोहरे की घनी चादर शहर में छाई रही। दृश्यता प्रभावित होने से वाहनचालकों को परेशानी उठानी पड़ी। रजाई में लोग दुबके रहे। दिनभर सूरज नहीं निकला।
ये भी पढ़ेंः Weather Update News: यूपी में भीषण ठंड, इन जिलों में सीवियर कोल्ड का अलर्ट जारी, पढ़ें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
ये है मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी सप्ताह में न्यूनतम तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 23 से 25 जनवरी तक कोल्ड डे कंडीशन रहेगी। घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवा चलने की वजह से शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जब तक उत्तर-पश्चिमी हवा चलेगी, तब तक शीत लहर का असर रहेगा।
दो दिन फिर बढ़ा अवकाश, अब 27 से लगेंगी नियमित कक्षाएं
शीतलहर को देखते हुए डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में 23 और 24 जनवरी को अवकाश रखने की घोषणा कर दी है। जबकि 25 जनवरी को हजरत अली का जन्मदिन और अगले दिन गणतंत्र दिवस है। ऐसे में अब स्कूल 27 जनवरी से ही नियमित खुल पाएंगे।
मौसम की स्थिति देखते हुए जारी उनके आदेश के अनुसार नर्सरी से कक्षा आठवीं तक सभी बोर्ड के स्कूलों में दोनों दिन अवकाश रहेगा। जबकि कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों में आनलाइन कक्षाएं संचालित करने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः कड़ाके की ठंड और शीतलहर में स्कूल जाएंगे बच्चे; मेरठ में नर्सरी से आठवीं तक के विद्यालय खुले, आज से बदला समय
प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा आगरा
प्रदेश में सोमवार को चुर्क (3.3 डिग्री सेल्सियस) सबसे ठंडा रहा। झांसी (4.1) दूसरे, फतेहपुर (4.2) तीसरे और आगरा (4.3) चौथे स्थान पर रहा।
कोहरे के कारण ट्रेनों और बसों की रफ्तार हुई धीमी
कोहरे की मार के चलते सोमवार को ट्रेनों और बसों की रफ्तार को धीमा कर दिया। श्रीधाम, राजधानी, एपी एक्सप्रेस सहित डेढ़ दर्जन ट्रेनें एक से साढ़े 17 घंटे की देरी से पहुंची। वहीं यात्रियों के न पहुंचने पर 15 बसों का संचालन नहीं हो सका। दो दर्जन से अधिक बसें एक घंटे की देरी से आइएसबीटी सहित अन्य बस अड्डा पहुंचीं। ट्रेनों और बसों के लेट चलने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई तो अपनी यात्रा स्थगित कर चुके हैं।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज बीपी अग्रवाल ने बताया कि कोहरे में चालकों को धीमी गति से बसों के संचालन के आदेश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।