Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विवि दीक्षा समारोह में छा गईं बेटियां, छात्राओं को 76 और छात्रों को 41 पदक

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 02:38 PM (IST)

    दीक्षा समारोह में इस बार बेटियों का दबदबा रहेगा। समारोह में कुल 117 पदक दिए जाएंगे जिनमें से 76 छात्राओं को मिलेंगे। मेधावियों के लिए ड्रेस कोड की बिक्री गृह विज्ञान संस्थान में शुरू हो गई है। सुरक्षा कारणों से विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है समारोह में 144 पीएचडी की उपाधियां भी प्रदान की जाएंगी।

    Hero Image
    आगरा का डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विवि का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में मेधा के शिखर पर बेटियां होंगी। समारोह में 117 पदक दिए जाएंगे इसमें से 76 पदक छात्राओं को और 41 पदक छात्रों को मिलेंगे। पदक प्राप्त करने वाले मेधावियों को ड्रेस कोड में आने के लिए धोती कुर्ता और साड़ी की बिक्री शनिवार से गृह विज्ञान संस्थान से शुरू कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह 20 अगस्त को है। दीक्षा समारोह के लिए कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक 117 पदक देने का निर्णय लिया गया, कई पदकों पर अभी और निर्णय लिया जाना हैं।

    समारोह में दी जाएंगी 144 पीएचडी की उपाधि

    117 पदकों में से 76 पदक छात्राओं को और 41 पदक छात्रों को वितरित किए जाएंगे। इसके साथ में अलग-अलग श्रेणी में तीन चल वैजंती ट्राफियां भी प्रदान की जाएंगी। विश्वविद्यालय ने इस वर्ष यह भी निर्णय लिया है कि जिन अभ्यर्थियों का वायवा गुरुवार तक हो गया, उन्हें भी दीक्षा समारोह में पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। विश्वविद्यालय 144 अभ्यर्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान करेगा।

    अलग-अलग श्रेणी में दी जाएंगी तीन चल वैजंती ट्रॉफियां

    उधर, पदक प्राप्त करने वाले मेधावी गृह विज्ञान संस्थान से धोती कुर्ता और साड़ी खरीद सकते हैं। यहां से 19 अगस्त तक 11 से 4.30 बजे तक और 20 अगस्त को दीक्षा समारोह वाले दिन सुबह सात बजे से 8.30 बजे तक धोती कुर्ता और साड़ी खरीदा जा सकता है।

    इन्हें दी जाएंगी डिग्री

    • स्नातक - 57519, छात्र 27600, छात्राएं 29919
    • प्रोफेशनल पाठ्यक्रम - 14306, छात्र 7909, छात्राएं 6397
    • परास्नातक- 9282, छात्र 2919, छात्राएं 6363
    • दीक्षा समारोह में दिए जाएंगे पदक- 117
    • 76 पदक- छात्राओं को मिलेंगे
    • 41 पदक- छात्रों को मिलेंगे पदक

    ये रखी गई है कीमत

    • धोती -450 रुपये
    • कुर्ता -450 से 500 साइज के आधार पर
    • धोती- 350 रुपये

    खंदारी परिसर के सभी गेट किए गए बंद, गेट सात से ही मिलेगा प्रवेश

    आगरा के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह से पहले माहौल खराब करने की आशंका है। इसके चलते विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। दीक्षा समारोह स्थल खंदारी परिसर के गेट भी बंद कर दिए गए हैं, गेट नंबर सात से ही प्रवेश मिलेगा। शिक्षक, छात्र और कर्मचारियों को परिचय और पहचान पत्र से ही प्रवेश दिया जाएगा।

    दीक्षा समारोह से पहले विश्वविद्यालय का माहौल खराब करने की आशंका

    विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह 20 अगस्त को है, समारोह से पहले छात्र नेता प्रदर्शन ना करें। पालीवाल परसिर में छात्र धरना प्रदर्शन ना कर सकें इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। चीफ प्रोक्टर प्रो. मनु प्रताप के अनुसार, विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर, पालीवाल परिसर, छलेसर और सिविल लाइन परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। खंदारी परिसर के प्रवेश द्वारों पर निर्माण कार्य चल रहा है इसके चलते गेट नंबर सात से ही सभी को प्रवेश दिया जाएगा।

    छात्रों को परिचय पत्र दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा, विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों को भी पहचान पत्र से प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, बाहरी व्यक्ति विश्वविद्यालय के शिक्षकों से मिलने आता है तो उसे आधार कार्ड साथ लाना होगा और उसका ब्योरा रजिस्ट्रर में दर्ज किया जाएगा।

    सात नंबर गेट से ही मिलेगा प्रवेश

    दीक्षा समारोह में गेट नंबर सात से ही मिलेगा प्रवेश अतिथियों और कॉलेजों के शिक्षकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था बेसिक साइंस संस्थान के सामने मैदान पर शिक्षक और कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग गृह विज्ञान संस्थान, सेठ पदम चंद जैन संस्थान, बेसिक साइंस संस्थान।

    ये भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में खटमल और चूहे के मलमूत्र से फैला संक्रमण, स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस के मरीज मिले