यूपी के इस जिले में खटमल और चूहे के मलमूत्र से फैला संक्रमण, स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस के मरीज मिले
आगरा के बड़ोवरा कलां गांव में बुखार के मरीजों में स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों पर नजर रख रही है। 44 में से तीन मरीजों में स्क्रब टाइफस और दो में लेप्टोस्पायरोसिस पाया गया। ये संक्रमण खटमल और चूहों के मल-मूत्र से फैलते हैं। विभाग द्वारा मरीजों की जांच और इलाज किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, आगरा। शमसाबाद के गांव बड़ोवरा कला में बुखार के मरीजों में खटमल और चूहे के मल मूत्र से फैलने वाले स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पाइरा के संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुखार के 44 मरीजों में से तीन में स्क्रब टाइफस और दो में लेप्टोस्पायरोसिस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में बुखार से पीड़ित मरीजों पर नजर रख रही है।
शमसाबाद के गांव बड़ोवरा कला में बुखार से मरीजों की मौत के बाद रविवार और सोमवार को बुखार से पीड़ित 136 मरीजों की जांच कराई गई, इसमें से 15 मरीजों की डेंगू की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जबकि अन्य मरीजों की डेंगू की रिपोर्ट निगेटिव थी।
बुखार से पीड़ित 44 मरीजों की एसएन में कराई गई जांच
वेक्टर बोर्न डिजीज के नोडल अधिकारी डा. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि बुखार से पीड़ित 44 मरीजों के नमूने जिला अस्पताल में जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारी स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस की जांच के लिए भेजे गए थे। वहां, जांच की सुविधा न होने पर नमूने एसएन मेडिकल कालेज भेजे। इसमें तीन मरीजों में स्क्रब टाइफस और दो मरीजों में लेप्टोस्पाइरा की पुष्टि हुई है।
गांव में बड़ी संख्या में बुखार के मरीज, नजर रख रही टीम
स्क्रब टाइफस की बीमारी मनुष्यों में चिगर माइट्स (खटमल, छोटे कीड़े) के काटने से फैलती है। जबकि लेप्टोस्पायरोसिस चूहे सहित अन्य जानवरों के मल मूत्र के संपर्क में आने से मनुष्यों में फैलती है। इसके लिए डाक्सीसाइक्लिन और एजिथ्रोमाइसिन दी जाती है। संक्रमण ना फैले इसके लिए सफाई कराई जा रही है।
ये हैं लक्षण
- वायरल संक्रमण- गले में खराश, सर्दी- जुकाम और बुखार
- मलेरिया - एक दिन छोड़कर बुखार आना, बच्चों में ठंड लगकर तेज बुखार आना, हीमोग्लोबिन कम होना
- डेंगू- तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना, आंखों के आस पास दर्द होना
- टाइफाइड- पहले हल्का बुखार, चार से पांच दिन बात तेज बुखार, पेट दर्द, शरीर पर चकत्ते, मांसपेशियों में दर्द
- जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारी, लक्षण
- स्क्रब टाइफस - बुखार, शरीर पर दाने और धब्बे, घाव, खेतों में पाए जाने वाले लार्वा माइट्स के काटने से फैलता है
- लेप्टोस्पायरोसिस- बुखार, सिर दर्द, आंखों में संक्रमण, स्वीमिंग पूल में जानवरों के मूत्र से बीमारी फैलती है
- ब्रूसिलोसिस बुखार, जोड़ों में दर्द, पसीना, संक्रमित जानवरों के छूने, उनके दूध और बने उत्पाद का सेवन करने से
- टोक्सोप्लामोसिस- बुखार, आंखों में दर्द संक्रमित बिल्ली के मल से
घबराएं नहीं, ये करें
- मच्छरों से बचाव करें
- घर के अंदर कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले में पानी ना भरा रहने दें
- दूषित खाद्य पदार्थ और पानी का सेवन ना करें
- तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें
- सरकारी अस्पतालों में निश्शुल्क जांच और इलाज की व्यवस्था की गई है
- खटमल सहित छोटे कीड़े पनपने पर बिस्तर का इस्तेमाल ना करें
- बारिश में नंगे पैर ना घूमें
- धूप में गद्दे, तकिया और बेडशीट सुखाएं
वेक्टर बोर्न डिजीज के नोडल अधिकारी डा. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि संदिग्ध मरीजों की जांच कराने के साथ ही दवाएं दी गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।