Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा पुलिसिंग में बड़ा बदलाव, पीड़ित महिलाओं को नहीं लगाने होंगे थाने के चक्कर; रिपोर्टिंग चौकी में ही रिपोर्ट दर्ज

    Agra News आगरा की तीन महिला रिपोर्टिंग चौकियों में अब थाने जैसा कामकाज होगा। इसी हफ्ते इन चौकियों पर स्टाफ तैनात कर दिया जाएगा। पीड़ित महिलाओं को अब महिला थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इन चौकियों पर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे और जांच भी यहीं से होगी। ये तीन रिपोर्टिंग चौकी बाह किरावली और लोहामंडी की हैं। दस एसआई भी तैनात होंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 24 Mar 2025 02:44 PM (IST)
    Hero Image
    Agra News: आगरा पुलिस कमिश्नेट का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: जिले की तीन महिला रिपोर्टिंग चौकियों में थानों की तरह कामकाज होगा। इसी सप्ताह यहां स्टाफ की तैनाती हो जाएगी। कुल मिलाकर महिलाओं को महिला थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

    जिले की तीन महिला रिपोर्टिंग चौकी बाह, किरावली और लोहामंडी में विस्तार किया जा रहा है। अब ये तीनों रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों में थानों की तरह ही कामकाज होगा। पुलिस आयुक्त की ओर से यहां स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िताओं के दर्ज होंगे मुकदमे, यहीं से होगी जांच

    इसी सप्ताह इन चौकियों में स्टाफ की तैनाती हो जाएगी। पर्याप्त स्टाफ होने के कारण यहां दर्ज होने वाले मुकदमों की जांच यहीं से हो सकेगी। कुल मिलाकर पीड़ित महिलाओं को थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। रिपोर्टिंग चौकियां होने के बाद भी करीब दो साल से इन चौकियों पर नियमित एफआईआर दर्ज नहीं हो पा रही थीं। ऐसे में महिलाओं को महिला थाने के चक्कर लगाने पड़ते थे।

    ये होती हैं रिपोर्टिंग पुलिस चौकी

    सामान्य चौकियों की तुलना में रिपोर्टिंग चौकियां अलग होती हैं। इन चौकियों को एफआईआर दर्ज करने का अधिकार होता है। कुल मिलाकर थाने न जाकर पीड़ित रिपोर्टिंग चौकी पर जाकर मुकदमा दर्ज करा सकता है। हालांकि इन मुकदमों की जांच थाने स्तर से ही होती है।

    दस एसआई, बीस सिपाही होंगे तैनात

    नई व्यवस्था के तहत प्रत्येक रिपोर्टिंग चौकी पर्याप्त स्टाफ तैनात रहेगा। चौकी प्रभारी के रूप में एसआई की तैनाती है। इसके अलावा आठ से दस महिला एसआई व बीस महिला सिपाही तैनात प्रत्येक चौकी पर तैनात रहेंगे। अफसरों का कहना है कि दो तीन में स्टाफ को चौकियों पर तैनात कर दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः हाथ में रोलेक्स की घड़ी और महंगे मोबाइल... पुलिस ने पकड़े तो खुला नकली करेंसी का खेल, बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया

    महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बाह, किरावली और लोहामंडी महिला रिपोर्टिंग चौकियों का स्वरूप बदला जा रहा है। लंबे समय से इन चौकियों पर एफआईआर दर्ज नहीं हो रही थीं। अब इन चौकियों में थाने की तरह की कामकाज होगा। इसका लाभ क्षेत्रीय महिलाओं को मिलेगा। इसी सप्ताह स्टाफ की तैनाती हो जाएगी। - सुकन्या शर्मा, एसीपी महिला सुरक्षा।

    शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान

    यातायात पुलिस ने रात में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान शुरू किया है। रात के समय यातायात पुलिस वाहनों की ब्रेथ एनलाइजर से जांच कर रही है। शनिवार को शराब पीकर वाहन चलाने वाले 14 वाहन चालकों के चालान किए गए। एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। ऑटो चालक,दो पहिया और चार पहिया चालकों के वाहन चेक किए जा रहे हैं। वाहनों को सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः CM Yogi: बरेली में 507 करोड़ के निर्माण कार्याें का लोकार्पण करेंगे सीएम, 27 को नवाबगंज में करेंगे जनसभा