Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi: बरेली में 507 करोड़ के निर्माण कार्याें का लोकार्पण करेंगे सीएम, 27 को नवाबगंज में करेंगे जनसभा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 मार्च को बरेली में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे और 507.44 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले 74 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह 425.15 करोड़ रुपये के कार्यों से होने वाले 58 कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण पुल निर्माण आवासीय परियोजनाएं बाढ़ सुरक्षा परियोजनाएं और पेयजल योजनाएं शामिल हैं।

    By Peeyush Dubey Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 24 Mar 2025 01:16 PM (IST)
    Hero Image
    Bareilly News: मुख्यमंत्री 27 मार्च को बरेली में जनसभा करेंगे।

    जागरण संवाददाता, बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के आठ वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति पर जोर देते हुए प्रदर्शनी मेले का आयोजन होने के साथ ही नवाबगंत क्षेत्र में प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण करने भी पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री जिले में आगमन पर 507.44 करोड़ के निर्माण कार्याें का लोकार्पण किया जाएगा। 425.15 करोड़ रुपये के कार्याें का शिलान्यास होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 932 करोड़ से बने 132 कार्याें का शिलान्यास लोकार्पण करके जिले को लाभान्वित करेंगे।

    नवाबगंज के अटल आवासीय विद्यालय अधकटा नजराना में जनसभा 

    नवाबगंज क्षेत्र के अटल आवासीय विद्यालय अधकटा नजराना का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद से वहां पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों काे कक्षा छह से 12वीं तक निश्शुल्क आवासीय व गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बच्चों की प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट बनाकर उनकी काउंसिलिंग भी की जा चुकी है। अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 27 मार्च को आना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री नवाबगंज क्षेत्र में जनसभा भी करेंगे।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

    इन प्रमुख कार्याें का होगा लोकार्पण

    • 156.10 करोड़ रुपये की लागत से बनीं 14 सड़कों का लोकार्पण किया जाएगा।
    • 73.25 करोड़ रुपये की लागत से बनवाकर तैयार किया गया अटल आवासीय विद्यालय अधकटा नजराना, नवाबगंज।
    • 62.27 करोड़ रुपये की लागत से रामगंगा नदी पर शिवपुरी-मदनापुर कपूरपुर मार्ग में सेतु का निर्माण कराया गया।
    • 58.34 करोड़ रुपये की लागत से बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से रामगंगा आवासीय परियोजना व महानगर में चार स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया।
    • 36.67 करोड़ रुपये से गृह विभाग ने 17 थानों में हास्टल, बैरक और विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य कराया गया।
    • 24.79 करोड़ रुपये रामगंगा नदी पर बाढ़ सुरक्षा परियोजना का काम कराया गया।
    • 26.43 करोड़ रुपये से पेयजल पुर्नगठन पेयजल योजना से मीरगंज और शीशगढ़ में काम कराया गया।
    • 10.53 करोड़ रुपये से राजकीय महाविद्यालय रिछा का निर्माण कार्य कराया गया।

    इन प्रमुख योजनाओं का किया जाएगा शिलान्यास

    • 186.38 करोड़ रुपये से लोक निर्माण विभाग की ओर से 17 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
    • 142.67 करोड़ रुपये से बीडीए की ओर से ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
    • 29.85 करोड़ रुपये बाढ़ सुरक्षा परियोजना के अंतर्गत रामगंगा आवासीय योजना के अंतर्गत कार्य कराए जाएंगे।
    • 16.61 करोड़ रुपये रुपये से आरटीओ कार्यालय के सारथी हाल का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
    • 15.43 करोड़ रुपये से नगर निगम की ओर से निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
    • 12.96 करोड़ रुपये इंदिरा नगर वार्ड में पेयजल योजना के कार्य कराए जाएंगे।

    मुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी, सीडीओ के अलावा शासन से श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर और श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर एम के शन्मुगा सुंदरम भी निरीक्षण करके तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। अटल आवासीय विद्यालय के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 मार्च को जिले में 507.44 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले 74 कार्याें का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 425.15 करोड़ रुपये के कार्याें से होने वाले 58 कार्याें का शिलान्यास किया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः CM Yogi: सीएम देंगे 636 करोड़ की 127 परियोजनाओं की सौगात, 400 छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप-टैबलेट

    ये भी पढ़ेंः हाथ में रोलेक्स की घड़ी और महंगे मोबाइल... पुलिस ने पकड़े तो खुला नकली करेंसी का खेल, बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया