Agra Accident News: हाईवे पर छह मौतों के बाद आगरा पुलिस का एक्शन; हादसे के बाद चंद घंटे में 200 ऑटो पर कार्रवाई
Agra Accident News Update आगरा पुलिस ने 200 ऑटो की सीट निकलवाई। 100 के चालान और 10 ऑटो किए सील। क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलते हैं ऑटो चालक। गुरुद् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आगरा। शहर में ऑटो चालकों का आतंक है, चालक सहित ऑटो में अधिकतम पांच सवारियां बैठ सकती हैं। मगर, दो से तीन सवारियां ऑटो चालक आगे बैठा लेते हैं। बेतरतीब तरीके से ऑटो चलाते हैं। शाम होते ही नशा कर लेते हैं। ऐसे में शनिवार को गुरु द्वारा गुरु का ताल पर हुए हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस ने कुछ ही देर में 200 ऑटो पर कार्रवाई की।
चौराहों से सड़क तक मनमानी
चौराहे से लेकर सड़कों पर ऑटो चालक मनमानी करते हैं। ऑटो में पीछे तीन और अधिकतम चार सवारी बैठ सकती हैं। आगे की सीट पर चालक ही बैठ सकता है। इसके बाद भी दो से तीन सवारियां आगे बैठा ली जाती हैं। इसके लिए ऑटो चालकों ने अतिरिक्त सीट भी लगवा ली हैं। मगर, इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।
ये भी पढ़ेंः Agra Accident: वीडियो बना रहा युवक अचानक चीखने लगा- ये मेरी पत्नी है, पांच लाशों के बीच फंसी थी मोनिका
चौराहे को ऑटो चालक घेर कर खड़े हो जाते हैं, ऑटो और ई रिक्शा चालक अचानक गाड़ी मोड़ देते हैं इससे भी हादसे हो रहे हैं। हादसे के बाद पुलिस ने भगवान टाकीज, वाटर वर्क्स और रामबाग चौराहे पर अभियान चलाया। कुछ ही देर में 200 ऑटो ऐसे मिल गए जिनमें आगे भी सवारियां बैठी थीं।
ये भी पढ़ेंः आगरा में भीषण हादसा; गुरुद्वारा गुरु का ताल पर ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, छह सवारियों की मौत, हादसा देख कांप उठे लोग
पुलिस ने आगे सिर्फ चालक की सीट छोड़ी। उसके अलावा लगवाई गई सीट निकलवा दी। 100 ऑटो के चालान किए गए। दस ऑटो सीज किए गए। यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा।
ऑटो पर कार्रवाई नहीं, बाइक और कार का चालान
पुलिस द्वारा ऑटो और ई रिक्शा चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। यातायात पुलिस दो पहिया और चार पहिया के चालान करती है। एक महीने में 80 हजार चालान किए गए। 30 लाख जुर्माना वसूला गया। इसमें कार और बाइक के ही चालान हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।