Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी यमुना में अवैध बालू खनन, पुलिस ने की कार्रवाई; तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त

    By Munna Lal Sharma Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Tue, 30 Dec 2025 09:24 PM (IST)

    पुलिस ने यमुना नदी में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। फतेहाबाद, आगरा में समोगर घाट से तीन बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की गईं। पुल ...और पढ़ें

    Hero Image

    फतेहाबाद में पकड़ी गईं यमुना की रेत से भरी ट्रॉलियां।

    संसू, जागरण-फतेहाबाद (आगरा)।  सुप्रीम कोर्ट से रोक लगी होने के बाद भी यमुना नदी से रेत का खनन किया जा रहा है। अवैध बालू खनन एवं उसके परिवहन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश शर्मा को मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी गई कि समोगर घाट से खनन माफिया अवैध बालू खनन के उद्देश्य से टैक्टर ट्राली लेकर गये है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक आकाशदीप, उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार एवं महिला उपनिरीक्षक कंचन चौधरी को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा।

    पुलिस टीम को देखते ही खनन माफिया ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गए और बालू से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने तीनों ट्रॉलियों को मौके से जब्त कर लिया। पूरे प्रकरण की जानकारी थानाध्यक्ष द्वारा एसडीएम सदर एवं खनन विभाग को दे दी गई है।

    अवैध खनन करने वाले अनिल, होरी लाल,रामू, मनीष और महीपाल निवासीगण समोगर बमरौली कटारा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।