Agra Police Commissionerate: प्रीतिंदर सिंह ने संभाला आगरा के पहले कमिश्नर का पद, पुराना है शहर से नाता
Agra Police Commissionerate आगरा के पहले पुलिस आयुक्त ने संभाली जिले की कमान। कुछ ही देर में प्रेसवार्ता कर साझा करेंगे प्राथमिकताएं। पूर्व में रह चुके हैं एएसपी आगरा। वर्ष 2004 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं डा. प्रीतिंदर सिंह। पंजाब के रहने वाले हैं डा. प्रीतिंदर सिंह।

आगरा, जागरण संवाददाता। पहले पुलिस आयुक्त commissioner of Agra डा. प्रीतिंदर सिंह ने आगरा जिले की कमान संभाल ली है। कुछ देर पहले उन्होंने पुलिस आयुक्त का चार्ज आगरा में संभाल लिया है। कुछ ही देर में प्रेसवार्ता कर वे पुलिस की प्राथमिकताएं साझा करेंगे।
बता दें कि वह शहर से लेकर देहात तक के चप्पे चप्पे से वाकिफ हैं। वर्ष 2004 बैच के आइपीएस अधिकारी डा. प्रीतिंदर सिंह पंजाब के रहने वाले हैं। उन्होंने पटियाला गवर्नमेंट कालेज से एमबीबीएस किया है। वह आइपीएस बनने के बाद सबसे पहले आगरा में ही एएसपी रहे थे। इसके बाद लखनऊ, सोनभद्र, ललितपुर, बागपत, सीतापुर, गौतमबुद्ध नगर समेत कई जिलों में एसपी और एसएसपी रहे।
शहर को याद है आज भी तत्कालीन एएसपी के कार्य
वर्तमान में पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने आगरा एसएसपी का चार्ज 22 सितंबर 2015 को लिया था। इससे पहले वो नोएडा एसएसपी थे। तब राजेश डी मोदक का तबादला हुआ था। पर्यटन नगरी होने की वजह से आगरा में पर्यटकों की सुरक्षा पर जोर दिया था। इसके साथ ट्रैफिक समस्या को दूर कराया था। उनके कार्यकाल में कई बड़ी घटनाएं हुईं थीं। उन्होंने अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को निर्देशित करते थे। डा. प्रीतिंदर सिंह जनता से सीधा संवाद करते थे। उनकी समस्याओं को सुनने के साथ निस्तारण भी तत्काल कराते थे। वह शिकायत मिलने पर पीड़ित के सामने ही थाना प्रभारी से बात करते थे। दिशानिर्देश जारी करते थे। इस वजह से जनता आज भी उनको याद करती है।
मार्च 2016 में मदिया कटरा से पेपर कारोबारी के बेटे का अपहरण हुआ था। तब एसएसपी डा. प्रीतिंदर सिंह ही थे। उन्होंने कारोबारी के बेटे को सकुशल बरामद कराया था। एत्मादपुर क्षेत्र से होटल व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ कराई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।