आगरा पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड ने शुरू की एक और पहल; अब नहीं रहेगा खाकी के सामने सीमा विवाद का झंझट
Agra News In Hindi थाने पर पहुंचे पीड़ित की जीरो एफआईआर होगी दर्ज। घटनास्थल चाहे उस क्षेत्र का न हो तो भी लिखी जाएगी एफआईआर। अब तक पुलिस सीमा विवाद को लेकर मामला घंटों तक उलझाए रखती थी। लेकिन अब स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद पीड़ितों को किसी भी थाने में ये मदद मिल सकेगी। पुलिस पीड़ित को दूसरे थाने के लिए नहीं टरकाएगी।
जागरण संवाददाता,आगरा। थाने पर अगर कोई पीड़ित पहुंचे तो उसकी एफआईआर हर हाल में दर्ज होनी चाहिए। घटनास्थल थाना क्षेत्र का न हो तो भी जीरो एफआईआर लिख कर संबंधित थाने को स्थानांतरित की जाए। क्षेत्र में कोई नई परंपरा न शुरू हो।त्योहार और आयोजनों से पहले पीस कमेटी की बैठक कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वारंट की अंतिम तिथि से पहले ही तामील कर लिया जाए।
पलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त जे.रविन्दर गौड ने पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस उपायुक्तों को दिए।
सुबह कार्यलय में जनता की सुनवाई करेंगे सभी
- पुलिस आयुक्त ने बैठक में निर्देश दिए की सभी पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालयों में उपस्थित रहकर जनता की सुनवाई करें।
- क्षेत्र में किसी भी आयोजन की अनुमति देने से पहले मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाए, उसके बाद ही अनुमति दी जाए।
- अत्यंत आवश्यक न हो तो नए आयोजन को अनुमति न दी जाए।
- 10 साल में सामने आए संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा की जाए।
- निगरानी सुनिश्चित करें और नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ पुरानों पर नजर रखी जाए।
- पुराने हिस्ट्रीशीटर की दिन व रात में बीट एसआई, बीट पुलिस अधिकारी निगरानी करें।
ये भी पढ़ेंः Bulldozer Action पर मेरठ में नगर निगम टीम से झड़प; व्यापारी बाेले- 'जो भाजपा से जुड़े उसी बाजार में सबसे पहले पहुंचे'
ये भी पढ़ेंः शाहजहांपुर में बाढ़ के बाद परेशानी का मंजर; 45 मिनट का सफर चार घंटे में...खुदागंज से बीसलपुर की दूरी हुई 125 KM
40 नई पीआरवी दी गई
शासन द्वारा बेहतर पुलिसिंग के लिए आगरा कमिश्नरेट को 40 नई पीआरवी दी गई हैं। इनमें 26 कार और 14 स्पोर्ट्स बाइक हैं। मंगलवार को पुलिस आयुक्त जे . रविन्दर गौड ने पुलिस लाइंस से सभी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान डीसीपी सिटी सूरज राय, डीएसपी पश्चिमी सोनम कुमार, डीसीपी यातायात सैय्यद अली अब्बास और एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।