शाहजहांपुर में बाढ़ के बाद परेशानी का मंजर; 45 मिनट का सफर चार घंटे में...खुदागंज से बीसलपुर की दूरी हुई 125 KM
Shahjahanpur Flood Situation Update बाढ़ के बाद शाहजहांपुर में कई संपर्क मार्ग कट गए हैं। जिस खुदागंज से बीसलपुर महज 22 किलोमीटर दूर था अब उसकी दूरी सौ किलोमीटर और हो गई है। निगोही के लिए भी शाहजहांपुर होकर अतिरिक्त फेर लगाने से लोगों की दिक्कतें बढ़ी हैं। कुल चार दर्ज रास्ते खराब हो चुके हैं और कई पर ट्रैफिक रोक दिया गया है।
संवाद सहयोगी, तिलहर/शाहजहांपुर। गर्रा व कठिना नदी में जलस्तर कम होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि खुदागंज से निगोही होकर बीसलपुर जाने वाला संपर्क मार्ग कट जाने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। लोगाें को बीसलपुर जाने के लिए 100 किमी. की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी।
तिलहर निगोही मार्ग पर पानी हटने के बाद यातायात शुरू हो गया, लेकिन खुदागंज बीसलपुर मार्ग पर वाहनों का संचालन संभव नहीं है, जिस कारण यातायात बंद है। अब तक खुदागंज से निगोही जाने के लिए क्षेत्रवासियों को 17 व बीसलपुर के लिए 22 किमी. की दूरी तय करनी पड़ती थी। संपर्क मार्ग कट जाने से खुदागंज से निगोही जाने के लिए शाहजहांपुर होकर जाना पड़ेगा, जिस कारण यह दूरी 100 किलोमीटर हो जाएगी।
खुदागंज के लोग हुए परेशान
इसी तरह बीसलपुर जाने के लिए 125 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। खुदागंज के लोगों को व्यापारिक व अन्य कार्य के लिए संपर्क मार्ग से 45 मिनट का समय लगता था। अब यही दूरी चार घंटे में तय हागी। तहसीलदार जयप्रकाश यादव ने बताया कि खुदागंज से निगोही व बीसलपुर का संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग को भेजी जा चुकी है। मरम्मत का कार्य उनके स्तर से किया जाएगा।
बाढ़ के कारण सड़क कटने से दोपहिया वाहन निकालते लोग।
बाढ़ से सड़कों को हुआ काफी नुकसान
नदियों में आई बाढ़ से सड़कों का काफी नुकसान हुआ है। रिंग रोड, हनुमतधाम रेती मार्ग सहित जिले में 48 स्थानों पर मुख्य व संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। कई जगह साइड पटरियां भी कट गई हैं। पांच पर आवागमन पूरी तरह से बंद है। लाेक निर्माण विभाग की ओर से इन सड़कों को चिह्नित करके डीएम को सूची भेज दी गई है। जिनमें निर्माण खंड के 36 व प्रांतीय खंड के 12 मार्ग हैं। जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा।
बाढ़ से सामान्य हो रहे हैं हालात
इस बार गर्रा व खन्नौत नदी में आई बाढ़ के कारण शहर व सिंधौली में सड़कें कट गईं। बहगुल व रामगंगा ने तिलहर, जैतीपुर, खुदागंज में काफी नुकसान पहुंचाया। अब स्थिति सामान्य होने लगी है। लोक निर्माण विभाग ने इनकी सूची तैयार कर ली है।
लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-एक की सूची में अजीजगंज चौहनापुर मदनापुर मार्ग, मदनापुर कलान गढ़िया छवि बदायूं बार्डर मार्ग, पुवायां निगोही तिलहर जैतीपुर दातागंज बदायूं मार्ग, पुवायां निगोही तिलहर जैतीुपर दातागंज बदायूं मार्ग, जलालाबाद शमशाबाद मोहम्मदाबाद सौरिख विधूना मार्ग, मुरादाबाद चंदौसी बदायूं फर्रुखाबाद मार्ग, बरेली मोड़ से जलालालाबाद मार्ग सहित 36 सड़कें शामिल हैं।
सड़कों पर जल्द होगा काम
इसी तरह प्रांतीय खंड की ओर से दी गई सूची में हनुमतधाम से रेती मार्ग, बरैंचा रतूली मार्ग, शाहबाजनगर से निजामपुर गौटिया संपर्क मार्ग, नवादा दरोवस्त से फरीदपुर बीसलपुर मार्ग, निगोही खुदागंज मार्ग, नवादा दरोस्बस्त सेतु संपर्क मार्ग, हथौड़िया से हड्ड मिल संपर्क मार्ग सहित 12 सड़कों को शामिल किया गया है।
प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल ने बताया कि नवादा दरोबस्त फरीदपुर बीसलपुर मार्ग, सेतु संपर्क मार्ग, शाहजबानगर से निजामुपर गौटिया संपर्क मार्ग, निगोही खुदागंज मार्ग, पुवायां नाहिल सिंघापुर मार्ग पर आवागमन बंद है।
बाढ़ के कारण जिले में जो भी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं उनकी मरम्मत के लिए सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही इन पर एस्टीमेट बनाकर काम शुरू कराया जाएगा। रथिन सिन्हा, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड - 1