Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फंदे पर लटका मिला महिला का शव, दहेज के ल‍िए हत्या का आरोप लगाते हुए मायके वालों ने किया हंगामा

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 02:23 PM (IST)

    आगरा के खंदौली में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ससुराल वाले बाइक की मांग कर रहे थे और न देने पर प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने पति और सास को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    Hero Image
    फंदे पर लटका मिला महिला का शव।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, खंदौली। पैतखेड़ा गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। महिला का शव घर में फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस बीच उनकी ससुरालियों से कहासुनी भी हुई। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मायके वालों को शांत कराया। ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पति और सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुनिहाई निवासी पूजा पत्नी धर्म सिंह ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि बेटी संध्या की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व शिवम निवासी पैतखेड़ा, खंदौली के साथ हिंदू रीति-रिवाज से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति शिवम, ससुर गीतम सिंह, जेठ दिलीप, जिठानी निशा और सास सुकन्या अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर संध्या को प्रताड़ित करने लगे। बाइक की मांग पूरी न होने पर उसे बार-बार धमकाया जाता था।

    मायके वालों का आरोप है कि ससुरालियों ने मंगलवार की रात करीब एक बजे संध्या को फांसी पर लटकाकर मार दिया गया। इंस्पेक्टर खंदौली हंसराज भदौरिया ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। वहीं तहरीर के आधार पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- DVVNL: उपभोक्ताओं की शिकायतों के फर्जी निस्तारण पर नपेंगे अधिकारी, क्षमतावृद्धि-निर्माण कार्यों में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई