DVVNL: उपभोक्ताओं की शिकायतों के फर्जी निस्तारण पर नपेंगे अधिकारी, क्षमतावृद्धि-निर्माण कार्यों में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक नितीश कुमार ने एटा कानपुर और फिरोजाबाद में बिजली संबंधी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने 2024-25 और 2025-26 के लिए स्वीकृत योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए जिसमें नए उपकेंद्रों का निर्माण और लाइनों का सुदृढ़ीकरण शामिल है। अधिकारियों को उपभोक्ता शिकायतों के सही निस्तारण के लिए भी कहा गया अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

जागरण संवाददाता, आगरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक नितीश कुमार ने बुधवार को एटा, कानपुर एवं फिरोजाबाद क्षेत्र में उपकेंद्र और ट्रांसफारमर की क्षमतावृद्धि के कार्य व राजस्व वसूली की मुख्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों के फर्जी निस्तारण पर अधिकारी नपेंगे।
बिजनेस प्लान के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हुए 11 केवी एवं 33 केवी लाइनों के सुदृढीकरण एवं नवीन लाइनों के निर्माण के शेष कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।