Agra News: पुलिस बल के सामने सिपाही पति पर पत्नी ने दिखाया “बाहुबल”, रंगे हाथ बाहरवाली के साथ दबोचा
Agra News घरवाली- बाहरवाली के चक्कर में बुरा फंसा सिपाही पत्नी ने पुलिस बल के साथ रंगे हाथ पकड़ा। घरवाली को धोखा देकर बाहर वाली के साथ सोते समेत सिपाही को दबोचा। छह साल से चल रहा था टेड़ी बगिया क्षेत्र क्षेत्र की महिला के साथ चक्कर।

आगरा, जागरण संवाददाता। घरवाली को बाहरवाली के चक्कर में धाेखा देना खाकीधारी को भारी पड़ गया। पत्नी को जैसे ही पति की करतूत की खबर लगी वो पुलिस बल के साथ पहुंच गयी और पति और उसकी प्रेमिका को रंगे हाथ पकड़कर जमकर धुन डाला। पुलिस बल के सामने ही पत्नी ने पुलिसवाले पर बाहुबल दिखा दिया।
क्या है पूरा मामला
आगरा शहर में प्रमुख पुलिस टीम क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग में तैनात एक सिपाही अपनी पत्नी को लंबे समय से धोखा दे रहा था। टेड़ी बगिया क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ वह करीब 6 साल से रह रहा था। जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को हो गई और देर रात थाने से पुलिस बल को लेकर सिपाही की प्रेमिका के घर पहुंच गई। जहां पर दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। उसके बाद पुलिस के सामने जमकर मारपीट हुई। आरोपी सिपाही पुलिस हिरासत में है ।
देर रात चला पति- पत्नी और वो का ड्रामा
पति के धाेखे की जानकारी होने पर सिपाही की पत्नी देर रात थाना एत्माद्दौला सबूतों के साथ पहुंच गई थी। उसने घटनाक्रम थानाध्यक्ष को बताया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस बल को सिपाही की पत्नी के साथ टेड़ी बगिया क्षेत्र में भेज दिया। उसके बाद सिपाही पत्नी ने जब प्रेमिका के घर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तो सिपाही व उसकी प्रेमिका दोनों को साथ देख कर आपा खो बैठी। पत्नी व उसके प्रेमिका में कहा सुनी से शुरुआत होते होते हाथापाई की नौबत आ गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया तो सिपाही व उसकी प्रेमिका ने थाना पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार कर दिया। जिसको लेकर पुलिस आरोपी सिपाही को देर रात थाने उठा लाई और हवालात में बंद कर दिया।
थाना एत्माद्दौला में रह चुका है सिपाही
थाना एत्माद्दौला में करीब 5 साल पूर्व सिपाही की तैनाती थी। जिसके बाद क्षेत्र में उसका अच्छा खासा दबदबा था। जिसके चलते उसने उसी समय टेड़ी बगिया क्षेत्र की रहने वाली युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसके साथ आकर रहने लगा। वहीं बस्ती के लोगों का कहना है कि सिपाही का आतंक उसके आसपास के क्षेत्र वह गलियों में भी है। सभी लोग परेशान थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।