Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में दो फीट ऊंची होगी सड़क, जलभराव से मिलेगी निजात; हादसों पर लगेगी लगाम

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:48 PM (IST)

    आगरा के एमजी रोड स्थित सेंट जोंस चौराहे पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम सड़क को ऊंचा करेगा। ट्रैफिक पुलिस ने मार्ग बाधित करने की सहमति दे दी है। चार करोड़ की लागत से मॉडल रोड का विकास किया जा रहा है जिसमें नाला निर्माण भी शामिल है। इससे राजामंडी और किदवई पार्क क्षेत्र में जलभराव से मुक्ति मिलेगी।

    Hero Image
    सड़क ऊंची होने से जलभराव से मिलेगी निजात।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, आगरा। एमजी रोड स्थित शहर के प्रमुख चौराहे सेंट जोंस से लोहामंडी की ओर जाने वाले मार्ग पर जलभराव होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। इस ओर जाने वाले लोगों को दो फीट जलभराव में होकर गुजरना होता है, जिससे मुश्किल होती है और जाम से भी जूझना पड़ता है। इस समस्या से समाधान के लिए 200 मीटर के हिस्से को दो फीट तक ऊंचा किया जाएगा। इस दौरान सेंट जोंस चौराहे से लोहामंडी की ओर जाने वाला मार्ग बाधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने मार्ग बाधित करने के लिए सहमति जता दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम बोदला चौराहे से सेंट जोंस चौराहे तक जाने वाले मार्ग को माडल रोड के रूप में विकसित कर रहा है। इस पर चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य, साइड पटरी, डिवाइडर, नाला निर्माण सहित दूसरे कार्य होने है। चार करोड़ रुपये से अधिक की लगात से हो रहे कार्य में सेंट जोंस चौराहे के निकट होने वाले जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए भी कार्य कराया जा रहा है। इसमें सड़क किनारे खुले नाले को आरसीसी का बनाया जा रहा है।

    इसके साथ ही इसको ढका भी जाएगा, जिससे हादसे की आशंका नहीं रहे। इस नाले में राजामंडी क्षेत्र, किदवई पार्क और आसपास के क्षेत्र की गलियों में होने वाले जलभराव, नालियों के उफान से भी निजात मिलेगी। इसके साथ ही जल्द ही पुल के कारण कुछ हिस्सा निचला हो जाता है, जिसमें जलभराव होता है।

    इस कार्य के लिए इस मार्ग का यातायात बाधित होगा, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस की सहमति को लेकर प्रयास चल रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने सावन में तो इसके लिए सहमति नहीं जताई, लेकिन अब कार्य करने को अनुमति दे दी है। एक्सईएन अरविंद कुमार ने बताया कि एक महीने से नाला निर्माण का कार्य हो रहा है। इसे पूरा होने में 20 दिन और लगेंगे। जल्द ही जलभराव वाले टुकड़े को ऊंचा करने के लिए कार्य कराया जाएगा। इसके बाद क्षेत्र की समस्या समाप्त हो जाएगी।

    जलभराव होने के कारण लोहामंडी चौराहे की ओर जाने के लिए मुश्किल होती है। सड़क ऊंची होने, नाला निर्माण से राहत मिलने की उम्मीद है। फिलहाल जाम से जूझना पड़ रहा है।- संजय दीक्षित, क्षेत्रीय दुकानदार

    स्‍थानीय न‍िवासी द‍ीपक पुंडीर ने बताया क‍ि जलभराव से वर्षा के दिनों में काफी मुश्किल हो जाती है। सड़क को ऊंचा करने और नाला निर्माण कार्य के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा। कार्य निर्धारित अवधि में हो जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- UP Circle Rates: यूपी के इस जिले में 8 साल बाद बढ़े सर्किल रेट, राजस्व में देखने को मिलेगा उछाल