Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: जाम से मिलेगी राहत... ग्वालियर एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी इनर रिंग रोड, 28 से उत्तरी बाइपास पर भरिए फर्राटा

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 02:52 PM (IST)

    आगरा में इनर रिंग रोड से अब तीन एक्सप्रेसवे जुड़ेंगे जिसमें ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेसवे भी शामिल है। एनएचएआइ ग्वालियर खंड इसका निर्माण करा रहा है जो 24 महीने में पूरा होगा। सितंबर तक इनर रिंग रोड के तीसरे चरण का कार्य पूरा हो जाएगा जिससे ग्वालियर हाईवे से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। उत्तरी बाइपास 27 जून से चालू हो जाएगा जिससे सिकंदरा तिराहा पर वाहनों का दबाव कम होगा।

    Hero Image
    निर्माणाधीन इनर रिंग रोड के तीसरे चरण की रोड। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। इनर रिंग रोड से अब दो नहीं बल्कि तीन एक्सप्रेसवे जुड़ेंगे। तीसरा एक्सप्रेसवे ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेसवे है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ग्वालियर खंड इस एक्सप्रेसवे का निर्माण करा रहा है। यह कार्य 24 माह में पूरा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रोच रोड का निर्माण होगा। वहीं सितंबर तक इनर रिंग रोड के तीसरे चरण की रोड का कार्य पूरा हो जाएगा। तीसरे चरण की रोड को ग्वालियर हाईवे से जोड़ा दिया जाएगा। यह कार्य एनएचएआइ आगरा खंड द्वारा कराया जा रहा है। दो चरण की रोड का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है।

    प्रदेश के पहले यमुना एक्सप्रेसवे और दूसरे लखनऊ एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे-19 को ग्वालियर हाईवे से जोड़ने के लिए तीन चरण में इनर रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण का कार्य सपा शासनकाल में पूरा हो गया था। यह रोड हाईवे से लेकर फतेहाबाद रोड तक है।

    दो चरण की रोड का कार्य पहले ही हो चुका है पूरा, जाम पर लगेगा अंकुश

    दूसरे चरण की रोड का निर्माण एडीए ने फतेहाबाद रोड से देवरी रोड तक किया। तीसरे चरण की रोड का निर्माण एनएचएआइ आगरा खंड द्वारा कराया जा रहा है। देवरी नहर के पास पुल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। सितंबर तक रोड बनकर तैयार हो जाएगी। रोड को ग्वालियर हाईवे से जोड़ा जाएगा। दो साल में ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा। एक्सप्रेसवे को तीसरे चरण की रोड से जोड़ा जाएगा।

    अप्रोच रोड का होगा निर्माण, सितंबर तक बनकर तैयार होगी रोड

    ग्वालियर हाईवे से न्यू दक्षिणी बाइपास भी जुड़ा हुआ है। परियोजना निदेशक, एनएचएआइ आगरा खंड संदीप यादव ने बताया कि सितंबर तक तीसरे चरण की रोड बनकर तैयार हो जाएगी। रोड ग्वालियर हाईवे और एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी।

    27 जून के बाद उत्तरी बाइपास में भरिए फर्राटा

    एनएचएआइ आगरा खंड ने उत्तरी बाइपास की दूसरी हाईटेंशन लाइन को 11 मीटर ऊंचा करने का कार्य चालू कर दिया है। इस कार्य में बिजली विभाग सहयोग कर रहा है। यह कार्य 24 जून तक पूरा हो जाएगा। दो दिन तक रैपुरा जाट मथुरा से लेकर मिडावली हाथरस तक वाहनों का परीक्षण किया जाएगा। 27 जून को बाइपास को चालू कर दिया जाएगा।

    पूर्व में बाइपास 31 मई को चालू होना था लेकिन दो हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने के चलते इस कार्य में देरी हुई। उत्तरी बाइपास को यमुना एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट किया गया है। बाइपास चालू होने से नेशनल हाईवे-19 स्थित सिकंदरा तिराहा पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। रैपुरा जाट से खंदौली महज 20 मिनट में पहुंच सकेंगे।