Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: शादी से पहले मौत का झपट्टा, मासूम समेत तीन लोग सड़क हादसे का शिकार, त्योहार पर छाया मातम

    By Praveen RawatEdited By: Tanu Gupta
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 01:03 PM (IST)

    Agra News आमने सामने की टक्कर से दोनों बाइक सवारों की मौत। दोनों ही युवकों की होनी थी जल्द शादी। तीन साल का मासूम था मां की गोद में। टक्कर की भीषणता के कारण दूर तक घसीटती गयी थी बाइकें। हादसे की आवाज लोगों ने सुनी तो मचा हड़कंप।

    Hero Image
    Agra News: सड़क हादसे में शिकार मृतकों के फोटो।

    आगरा, जागरण टीम। एक तरफ त्योहार की खुशियां और दूसरी तरह घर में शादी की तैयारियों का माहौल। इस बीच में घर में अचानक से एक दुर्घटना ने मचा दिया कोहराम। जिस बेटे के सिर पर सेहरा सजाने की तैयारियां चल रही थीं उसी बेटे की चिता सजायी जा रही थी। ये माहौल एक घर में नहीं बल्कि दो परिवारों में है। दरअसल सड़क हादसे में बाइकों की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों समेत एक मासूम की मौत हो गयी। दोनों युवकों की जल्द शादी होने वाली थी। वहीं तीन साल का मासूम अपने चाचा की बाइक पर मां के साथ जा रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर सीकरी के गांव पतसाल निवासी पिंटू (19) पुत्र दीवान सिंह बाइक से रोहता नहर की ओर से घर जा रहा था। मलपुरा की ओर से नगला प्रताप निवासी कैलासी (20) पुत्र चंद्रभान बाइक से ही आ रहा था। कैलासी के साथ उसकी भाभी आशा और उनका तीन साल का बेटा बाला पुत्र गब्बर भी था। दोनों की बाइक बिजली घर के समीप आमने सामने से टकरा गई। हादसा काफी भीषण था। हादसे में पिंटू, कैलासी और बाला की मौत हो गयी।

    यह भी पढ़ेंः Water Supply Agra: दीपावली पर नहीं होगी पानी की दिक्कत, धनतेरस पर आगरा में गंगाजल की आपूर्ति बढ़ी

    एक किमी तक सुनाई दी हादसे की आवाज

    हादसे की आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई दी। दोनों ही बाइक सड़क पर काफी दूर तक घसीटते हुए चली गई। यह देख राहगीर रुक गए। उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस भी आ गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने कैलासी, पिंटू को मृत घोषित कर दिया। बाला और आशा को भर्ती कर लिया। सूचना पर उनके स्वजन भी आ गए। शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मासूम बाला ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ेंः Agra News: बेधड़क करिए बाजार में खरीदारी, कार को कर दें पार्किंग में खड़ा, नहीं देना है काेई शुल्क

    दोनों युवकों की होनी थी शादी

    नगला प्रताप के कैलासी और पतसाल गांव के पिंटू की शादी का रिश्ता तय हो चुका था। कैलासी की शादी 4 नवंबर 2022 और पिंटू की शादी 16 फरवरी 2023 को होने वाली थी। जिस परिवार में त्योहार और शादी खुशियां मनायी जा रही थीं आज वहां मातम पसर गया है। दोनों ही घरों में स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।