Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra: रिटायर्ड CISF कर्मी की UPI आईडी बनाकर 3 लाख 49 हजार रुपये निकाले, क‍िराए पर रहने आए पत‍ि-पत्नी ने की ठगी

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 06:20 PM (IST)

    आगरा के सदर में एक रिटायर्ड सीआईएसएफ कर्मचारी के खाते से किराएदार दंपति ने यूपीआई आईडी बनाकर 3.49 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित महेंद्रपाल सिंह को बैंक जाने पर धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है जो घटना के बाद से फरार हैं।

    Hero Image
    रिटायर्ड सीआईएसएफ कर्मी की यूपीआई आईडी बना 3.49 लाख निकाले।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, आगरा। सदर के सिंगी का नगला में रिटायर्ड सीआईएसएफ कर्मचारी के बैंक खाते से यूपीआई आईडी बनाकर किराएदा दंपति ने 3.49 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक जाने पर जानकारी के बाद पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित महेंद्रपाल सिंह मूल रूप से फतेहाबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं। पांच वर्ष से सिंगी का नगला में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह 20 जनवरी को अपने बैंक खाते से दो लाख रुपये निकालने पहुंचे थे। बैंक ने खाते में इतने रुपये न होने की जानकारी दी।

    उन्होंने स्टेटमेंट निकलवाया तो उनके यहां किराए कर रहने वाले अमित और उसकी पत्नी प्रिंसी के खातों में यूपीआई आईडी से 3.49 लाख रुपये भेजे गए थे।आरोपित पांच माह पूर्व उनके मकान में रहने आए थे। दस दिन पहले ही उन्होंने कमरा खाली किया था। शातिरों ने भरोसे का फायदा उठाकर उनके साथ ठगी की है। शिकायत पर थाना सदर में कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने डीसीपी सिटी सोनम कुमार से शिकायत की। इसके बाद सदर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Cyber Fraud: वाहन के चालान की फाइल भेज निशाना बना रहे साइबर अपराधी, व्यापारी के खाते से न‍िकले डेढ़ लाख रुपये