Cyber Fraud: वाहन के चालान की फाइल भेज निशाना बना रहे साइबर अपराधी, व्यापारी के खाते से निकले डेढ़ लाख रुपये
आगरा में साइबर अपराधियों ने आरटीओ ई-चालान के नाम पर नया जाल बिछाया है। वे व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल हैक कर रहे हैं। संजय प्लेस के एक व्यापारी को इसी तरह डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ। एत्मादपुर के एक युवक से क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर भी डेढ़ लाख रुपये निकाले गए। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। व्हॉट्सऐप पर आरटीओ ई-चालान के नाम से कोई एपीके फाइल आए तो सतर्क हो जाएं। यह साइबर अपराधियों का नया जाल है। वह अब निवेश आदि की जगह आरटीओ ई-चालान के नाम से एपीके फाइल भेज रहे हैं। इसे खोलते ही लोगों का मोबाइल हैक हो जा रहा है। शातिरों ने संजय प्लेस के एक व्यापारी को इसी तरीके से जाल में फंसा खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत की है। वहीं, एत्मदपुर के युवक का क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर भी शातिरों ने डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए।
संजय प्लेस में इलेक्ट्रानिक शोरूम मालिक के पास दो दिन पहले मोबाइल पर एक मैसेज आया। इसमें आरटीओ ई-चालान लिखा था। व्यापारी को लगा कि उनकी कार का चालान हो गया है। उन्होंने फाइल को क्लिक कर दिया। जिसके बाद उनका मोबाइल हैंग हो गया।
दो घंटे बाद मोबाइल दोबारा चालू हुआ। इसमें नेट बैंकिंग द्वारा उनके खाते से चार बार में डेढ़ लाख रुपये निकालने का मैसेज था। यह देख व्यापारी बैंक पहुंचे। वहां पता चला कि उनकी दो लाख की सावधि जमा (एफडी) को भी साइबर अपराधियों ने तुड़वा लिया था। मगर, खाते से रकम नहीं निकाल सके। व्यापारी की शिकायत पर साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही है।
एक अन्य मामला एत्मादपुर के रहने वाले यशपाल का है। बुधवार को साइबर सेल पहुंचे यशपाल ने बताया कि एक सप्ताह पहले व्हॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड से बोल रहा हूं। उनसे कहा कि क्रेडिट कार्ड के तीन हजार रुपये महीने कटते हैं। उसे बंद कराके यह रकम बचाई जा सकती है। यशपाल ने बताया कि क्रेडिट कार्ड बंद कराने की कहने पर काल करने वाले लिंक भेजा। जिसे क्लिक करते ही मोबाइल हैक करके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।