Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्टूबर में आगरा से होकर गुजरेंगी 100 पूजा स्पेशल ट्रेनें, 3rd AC और स्‍लीपर कोच में सबसे अधिक चल रही है मारामारी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:21 PM (IST)

    अक्टूबर में लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटों की मारामारी शुरू हो गई है। छठ पूजा के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ है वेटिंग लिस्ट 150 के पार पहुंच गई है। रेलवे आगरा से होकर 100 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा जिनमें अधिकांश बिहार के लिए होंगी। आगरा कैंट से जोगबनी और असारवा के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। झेलम एक्सप्रेस धौर्रा स्टेशन पर रुकेगी।

    Hero Image
    अक्टूबर में आगरा से होकर गुजरेंगी 100 पूजा स्पेशल ट्रेनें।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, आगरा। अक्टूबर में लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। एसी तृतीय और स्लीपर कोच में वेटिंग लिस्ट 150 के पार पहुंच गई है। छठ पूजा से ठीक तीन से चार दिन पूर्व तो ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। एसी द्वितीय में वेटिंग 50 के पार और एसी प्रथम में पांच से छह है। जिसे देखते हुए रेलवे द्वारा अक्टूबर में पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। 100 स्पेशल ट्रेनें आगरा से होकर गुजरेंगी। इसमें अधिकांश ट्रेनें बिहार से आने या फिर जाने वालीं होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल छठ पूजा 25 से 28 अक्टूबर तक है। पिछले साल के मुकाबले रेलवे इस साल पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके अलावा आगरा कैंट से दो स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी। इन ट्रेनों का संचालन इसी माह से शुरू होगा। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इस माह के अंतिम सप्ताह से लेकर नवंबर के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह तक सबसे अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक ट्रेन 20 से 21 कोच की होगी।

    आठ से 11 कोच सामान्य श्रेणी और पांच से सात कोच स्लीपर श्रेणी के होंगे। जरूरत पड़ने पर ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए जा सकते हैं। आगरा कैंट या फिर आगरा फोर्ट से होकर 100 ट्रेनें गुजरेंगी। वहीं बिहार के अलावा अन्य राज्यों के लिए भी दो से तीन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

    12 से चलेगी आगरा कैंट-जोगबनी एक्सप्रेस

    आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से जोगबनी के मध्य 12 सितंबर से साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू होगा। यह ट्रेन 28 नवंबर तक चलेगी। 22 कोच की ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलेगी। इसमें 10 कोच सामान्य श्रेणी के होंगे। वहीं 21 सितंबर से 30 नवंबर तक आगरा कैंट से असारवा स्टेशन के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। 21 कोच की ट्रेन में आठ सामान्य और आठ स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे।

    तीन से धौर्रा स्टेशन में रुकेगी झेलम एक्सप्रेस

    पुणे-जम्मूतवी के मध्य चलने वाली झेलम एक्सप्रेस तीन सितंबर से धौर्रा स्टेशन में रुकेगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षण सफल रहता है तो ठहराव को स्थायी किया जाएगा। यह ट्रेन धौर्रा स्टेशन में दो मिनट रुकेगी।

    यह भी पढ़ें- UP News: भूस्खलन और बाढ़ के कारण जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनें 30 सितंबर तक न‍िरस्‍त, देखें पूरी ल‍िस्‍ट

    comedy show banner