Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 94 गांवों की राह होगी आसान, पक्की सड़क बना आपस में जाएंगे जोड़े; खर्च होंगे 122 करोड़ रुपये

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:03 PM (IST)

    आगरा में किरावली के अभेदोपुरा से नगला यादराम तक कच्ची सड़क ग्रामीणों के लिए चुनौती बनी हुई है। लोक निर्माण विभाग अब 122 करोड़ रुपये की लागत से जिले के 94 गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने की योजना बना रहा है। इससे 162 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण होगा और ग्रामीणों का जीवन आसान होगा। **आगरा समाचार** के अनुसार इस पहल से आवागमन में सुगमता आएगी।

    Hero Image
    पक्की सड़क बनाकर आपस में जोड़े जाएंगे गांव।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, आगरा। किरावली के अभेदोपुरा से नगला यादराम को जोड़ने वाला एक किलोमीटर से अधिक लंबा कच्चा मार्ग ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। वर्षा के दौरान यहां से निकलना चुनौती से कम नहीं होता। कच्चे रास्ते पर पानी और कीचड़ से बचने के लिए ग्रामीणों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। दशकों से कच्ची सड़क का दंश झेलते ग्रामीणों काे जल्दी ही इससे मुक्ति मिलेगी। एक किलोमीटर से अधिक लंबे कच्चे मार्ग की जगह पक्की सड़क का निर्माण कराने की तैयारी है। जिले में ऐसे एक नहीं, बल्कि कई मार्ग हैं जिनका कायाकल्प करने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले के 94 गांवों को 122 करोड़ रुपये से जोड़ने की योजना है। यह ऐसे गांव हैं जो मुख्य सडक से तो जुडे हैं, लेकिन उनके बीच का एक किलोमीटर या उससे कुछ अधिक का रास्ता कच्चा रह गया है। जिसके चलते इन गांवों के लोगों को या तो इस कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है अथवा ग्रामीण मुख्य सड़क से होकर इन गांवों में आते-जाते हैं।

    ऐसे गांवों को अब लिंक रोड के माध्यम से जोड़ने की तैयारी है। जिसके तहत कच्चे मार्गों को पक्की सड़क में बदला जाएगा। इससे ग्रामीणों के आवागमन का समय बचेगा।अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड आरएस वर्मा ने बताया कि चिन्हित 94 गांवों में कुल 162 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। सड़कों के निर्माण पर 122 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

    यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर संभल कर करें सफर, जरा सी चूक हुई तो हो जाएंगे हादसे के शिकार, बदइंतामी है हावी