Agra News: अगर आपके वाहन का नंबर AY सीरीज में है तो दें ध्यान, एनओसी लेने का अंतिम मौका है अब नजदीक
Agra News ताज ट्रिपेजियम जोन में नहीं चल सकते 15 साल पुराने निजी वाहन। आरटीओ आगरा ने निकाला आदेश। एवाई सीरीज के निजी वाहनाें को एनओसी लेने के लिए 19 दिन की मोहलत। इसके बाद वाहन सर्वर से कर दिया जाएगा पंजीकरण निरस्त।
आगरा, विद्याराम नरवार। एवाई सीरीज के निजी वाहन स्वामियों को एनओसी लेने का मौका नजदीक है। अगर निश्चित समय में एनओसी नहीं ले पाए तो आपका वाहन कूड़ा हो जाएगा। अगर चेकिंग के दौरान पकड़े गए तो जुर्माने के साथ ही वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। इसलिए जल्द आरटीओ कार्यालय से अन्य जनपद के लिए एनओसी ले लें।
ये भी पढ़ेंः Fatehpur Sikri में पुअर हाउस की लौटेगी मुगलकालीन रंगत, गरीबाें का भरता था यहां पेट
इन सीरीज के रजिस्ट्रेशन हो चुके निरस्त
30 अक्टूबर वर्ष 2007 से पूर्व आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत या 15 साल की आयु पूर्ण कर चुके निजी वाहन अब जनपद की सड़कों पर नजर नहीं आएंगे। एवाई सीरीज के ऐसे सभी वाहनों का आरटीओ कार्यालय से पंजीकरण निलंबित किया जाएगा। ऐसे वाहनों को एनओसी लेने का एक माह का मौका दिया गया था। अब आपके पास महज 19 दिन शेष हैं। अभी तक यूपी 80 एएस, एटी, एयू, एवी, एडब्ल्यू, एएक्स सीरीज के वाहनों का पंजीकरण पहले ही निरस्त किया जा चुका है। अब यूपी 80 एवाई सीरीज के निजी वाहनों का वाहन सर्वर के रिकार्ड से हटा दिया जाएगा। इससे पहले ही एनओसी ले लें या फिर सरेंडर करा सकते हैं।
टीटीजेड में हैं ये नियम
ताज ट्रिपेजियम जोन (टीटीजेड) में 15 साल पुराने निजी वाहन चलाए जाने पर प्रतिबंध है। इस श्रेणी में 30 अक्टूबर 2007 से पहले और एवाई सीरीज के पंजीकृत हुए वाहनों के लिए खतरे की घंटी 11 दिन पहले ही बज चुकी है। वे यहां से एनओसी लेकर किसी गैर टीटीजेड जनपद में पंजीकृत करा सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में एक माह के बाद आरटीओ कार्यालय से ऐसे वाहनों का वाहन सर्वर के रिकार्ड से सारा रिकार्ड निलंबित कर दिया जाएगा। इसके बाद आप चाहकर भी कुछ नहीं कर सकेंगे।
एनओसी लेने नहीं पहुंच रहे लोग
जिन निजी वाहनों की आयु 15 साल हो चुके है, ऐसे एवाई सीरीज के वे निजी वाहन स्वामी आरटीओ कार्यालय एनओसी लेने नहीं पहुंच रहे हैं। एनओसी दिए जाने के समय से 11 दिन का समय खत्म हो चुका है, लेकिन अभी तक एनओसी लेने वालों की संख्या न के बराबर है।
पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
जिन वाहनों की सीरीज यूपी 80 एवाई है, वे अब शहर में बिल्कुल नहीं चल सकेंगे। अगर चलते हुए पकड़े गए तो वाहन काे वापस नहीं ले जा पाएंगे। उसे सीज कर दिया जाएगा। ऐसे वाहन को छुड़ाया नहीं जा सकेगा। इसके साथ ही जुर्माना भी देना होगा।
एवाई सीरीज के निजी वाहनों को एक माह का एनओसी लेने का समय दिया गया था। 11 दिन खत्म हो चुके हैं। 19 दिन शेष हैं। इसके बाद पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही सर्वर से वाहन का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
अनिल कुमार सिंह
एआरटीओ, प्रशासन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।