Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा की बेटी वेदा मचा रही फिल्माें में धमाल, साउथ के सुपर स्टार वरुण तेजा के साथ लंदन में कर रही शूटिंग

    By Ali AbbasEdited By: Prateek Gupta
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 12:57 PM (IST)

    दक्षिण के सुपर स्टार वरुण तेजा के साथ दिखाई देंगी आगरा की छह वर्ष की वेदा। आवास विकास कालोनी का रहने वाला है वेदा का परिवार। लंदन में चल रही फिल्म एजेंसी की शूटिंग। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ एड फिल्म में कर चुकी हैं कई काम।

    Hero Image
    अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता इमरान हाशमी के साथ आगरा की बाल कलाकार वेदा।

    आगरा, अली अब्बास। ताजनगरी की ही रहने वाली केजी में पढ़़ रही छह वर्ष की वेदा की उम्र भले ही छोटी हो। मगर, उनका नाम और कद काफी बड़ा हो गया है। छह वर्षीय वेदा बालीवुड और टालीवुड में बाल कलाकार के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। बालीवुड और दक्षिण भारत के जिन हीरोइनों और सुपर स्टार के साथ लोग काम करना का सपना देखते हैं, वेदा के लिए वह हकीकत में बन चुका है। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ काम कर चुकी हैं। दक्षिण के सुपर स्टार वरुण तेजा के साथ भी फिल्म कर रही हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः स्टूडेंट हैं तो आपको 25 रुपये महीने पर मिल सकता है कमरा, हॉस्टल में रहने की है ये प्रक्रिया

    वेबसीरीज में भी मिले किरदार

    जगदीशपुरा की आवास विकास कालोनी सेक्टर चार में रहने वाले वेदा के ताऊ मनीष अग्रवाल बताते हैं कि वह बेहद प्रतिभावान है। तीन वर्ष की उम्र में उन्होंने स्टेज पर परफार्म किया। जिसे यूट़्यूब पर हजारों लोगों ने पसंद किया। उनके पिता माधव अग्रवाल और मां मेघा अग्रवाल इन दिनों में मुंबई में रहते हैं। वेदा के एड फिल्म, टीवी सीरियल, एड फिल्म के अलावा वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। इन दिनों वह लंदन में फिल्म एजेंसी की शूटिंग में हिस्सा ले रही हैं। जिसमें साउथ के सुपर स्टार वरुण तेजा हीरो हैं। ताऊ मनीष अग्रवाल बताते हैं छह वर्षीय वेदा की व्यस्तता को देखते हुए पिता माधव अग्रवाल और मां नेहा अगव्राल मुंबई में रहते हैं। वेदा विज्ञापन की दुनिया में फिल्मी सितारों के साथ शूट कर चुकी हैं।  

    इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हैं हजारों फालोवर्स

    इस नन्हीं कलाकार के इंस्टाग्राम पर 33 हजार, यूट्यूब पर 30 हजार से अधिक फालोवर्स हैं। वह केजी की छात्रा हैं। वह यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर निरंतर सक्रिय रहती हैं। उनके वीडियो काफी पसंद की जाती हैं।

    व्यस्त शेडयूल और में भी पढ़ाई पर ध्यान

    वैसे तो वेदा का शेडयूल काफी व्यस्त रहता है। इसके बावजूद उनकी मां नेहा और पिता इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी पढाई प्रभावित न हों। आउटडोर शूटिंग के दौरान उनकी कापी-किताब भी साथ रहती हैं।

    अजय देवगन और जोया अख्तर के साथ भी मिला है मौका

    वेदा को अजय देवगन और निर्देशक जोया अख्तर के साथ भी काम करने का माैका मिला है। आने वाली फिल्म में वह अजय देवगन की बेटी के रोल में हैं। इसके अलावा वह दो म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा फिल्म जनहित में जारी में वह विजयराज और नुसरत भरूचा के साथ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा आने वाली वह कई वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं।

    विभिन्न एड फिल्मों में किया काम

    वह बैंक, चश्मे, फर्नीचर के अलावा ब्रेड, रेफ्रिरेटर व कार समेत एक दर्जन से अधिक एड फिल्म में कर चुकी हैं।

    बड़े सितारों के साथ बाल कलाकार के फोटो

    बाल कलाकार वेदा के रीतेश देशमुख, इमरान हाशमी, आर्यन खान, आदित्य नारायण समेत कई सेलेब्रेटिज के साथ फोटो हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner