Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: जिस दिन आए जेडी वेंस… उसी दिन हुई शिल्पग्राम में गोली मारकर युवक की हत्या, दहशत में आए लोग

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 07:57 AM (IST)

    आगरा के ताजगंज क्षेत्र में एक चिकन कार्नर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार खाने के रुपये को लेकर विवाद हुआ था जिसमें बाइक सवार तीन ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुछ लोगों के बीच आपस में झगड़ा हो गया। इस बीच एक युवक ने फायरिंग कर दी। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, आगरा। ताजगंज क्षेत्र में शिल्पग्राम पार्किंग के पास बुधवार रात चिकन कार्नर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार देर रात कॉर्नर पर खाने के रुपये को लेकर विवाद हुआ था। बाइक सवार तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    ताजगंज क्षेत्र में शिल्पग्राम पार्किंग के पास स्थित मस्जिद के पास गुलफाम का चिकन कार्नर के नाम से रेस्टोरेंट है। बुधवार रात बाइक सवार तीन युवक रेस्टोरेंट पर आए। खाना खाने के बाद रुपयों को लेकर रेस्टोरेंट संचालक और बाइक सवारों के बीच विवाद हो गया। 

    बाइक सवारों ने गुलफाम को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप है कि बाइक सवारों ने तीन राउंड फायर किए। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां मौजूद अन्य ग्राहक भाग खड़े हुए। 

    जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमला फरार हो चुके थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही थी। 

    एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। शुरुआत जांच में खाने के रुपये को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

    बता दें कि बुधवार सुबह अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के आगमन के कारण ताजगंज क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बुधवार शाम को अचानक हुई फायरिंग से स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

    यह भी पढ़ें: वाऊ! इट्स अमेजिंग..., भारतीय परिधान पहन ताजमहल देखने पहुंचा वेंस का परिवार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने दिया ये रिएक्शन