Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Agra News: आगरा में आतिशबाजी की चिंगारी से दोमंजिला गोदाम में लगी आग, टल गया बड़ा हादसा

    By Ali AbbasEdited By: Prateek Gupta
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 09:32 AM (IST)

    Agra News जगदीशपुरा बोदला के नबी सराय इलाके की घटना। संकरी गली में गोदाम होने के चलते फायर ब्रिगेड को आई दिक्कत। दो मंजिला भवन में भूतल पर बना है जूते का गोदाम। संकरी गली में बने हैं मकान। दूसरे मकान भी आ सकते थे चपेट में।

    Hero Image
    Agra News: बोदला के नबी सराय में घनी आबादी के बीच स्थित दो मंजिला मकान में लगी आग।

    आगरा, जागरण संवाददाता। दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान सोमवार की रात को जगदीशपुरा, बोदला के नबी सराय में एक गोदाम में आग लग गई। लपटों ने दोमंजिला गोदाम को चपेट में ले लिया। विकराल लपटें देख बस्ती के लोगों में अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की दो दमकल ने काफी प्रयास के बाद आग काबू में किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः दीपावली पर पिछले सालाें की तरह नहीं रही जहरीली हवा, देखें आगरा के अलग अलग इलाकाें में AQI

    देखते ही देखते पूरे गोदाम में फैली आग

    बोदला के नबी सराय में घनी आबादी के बीच स्थित दो मंजिला मकान में भूतल पर जूते का गोदाम है। सोमवार की रात को करीब दस बजे आतिशबाजी की चिंगारी से गोदाम में आग लग गई। आसपास के लोगों ने गोदाम से धुआं निकलता देख अपने स्तर से आग को बुझाने का प्रयास किया। तब तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी। लपटों ने दोमंजिला गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

    विकराल लपटें निकलती देख आसपास घरों में रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। वह घरों से बाहर निकल आए, आग को अपने स्तर से काबू करने का प्रयास करने लगे। इस दौरान बस्ती के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन गली संकरी होने के चलते दमकलकर्मी पाइप की मदद से आग को काबू करने में जुट गए। उन्होंने काफी प्रयास के बाद आग को काबू किया। पुलिस के अनुसार गोदाम मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है।

    चार स्थानों पर तैनात रहीं दमकल

    दीपावली पर आतिशबाजी से आग की घटनाओं के मद्देनजर फायर स्टेशननों के अलावा शहर में सोमवार की रात पांच स्थानों पर दमकल तैनात की गयी थीं। इनमें कोठी मीना बाजार, मंटाेला, फतेहाबाद में टीडीआइ माल, सदर में दमकलों को तैनात किया गया था।