AQI in Agra: दीपावली पर पिछले सालाें की तरह नहीं रही जहरीली हवा, देखें आगरा के अलग अलग इलाकाें में AQI
Agra Air Pollution दीपावली पर आतिशबाजी देर रात तक चलती रही लेकिन पिछले सालाें की तरह हवा में उतना जहर नहीं घुला। सबसे ज्यादा प्रदूषण का स्तर संजय प्लेस में रहा जहां एक्यूआइ 300 से अधिक रहा वहीं आगरा में औसत एक्यूआइ 196 रहा।

आगरा, जागरण संवाददाता। दीपावली पर इस बार भी जमकर धूम धड़ाका हुआ लेकिन विगत वर्षाें की तरह इस बार स्मॉग नहीं हुआ। दिवाली के अगले दिन मंगलवार सुबह आसमान साफ है, हवा चलते रहने से धुआं भी साफ हो गया है। रात में जरूर प्रदूषण का स्तर बढ़ा था लेकिन सुबह तक स्थिति काफी हद तक ठीक हो चुकी है। प्रदूषण का स्तर ज्यादा न बढ़ने के पीछे एक वजह ये भी है कि इस साल पराली नहीं जली है। दीपावली से पहले आगरा में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 163 था। वहीं अगले दिन यानि आज सुबह 196 है। वहीं संजय प्लेस इलाके में यह 321 पहुंच चुका है। सबसे कम एक्यूआइ शास्त्रीपुरम में 95 आंका गया है।
ये हैं मानक
सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति
मानीटरिंग स्टेशन, एक्यूआइ
संजय प्लेस, 321
मनोहरपुर दयालबाग, 137
आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 208
शास्त्रीपुरम, 95
रोहता, 237
शाहजहां गार्डन, 175
मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति
प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, औसत, अधिकतम
संजय प्लेस
अति सूक्ष्म कण, 89, 263, 348
सूक्ष्म कण, 142, 187, 258
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 14, 39, 59
अमोनिया, 1, 5, 8
ओजोन, 40, 46, 51
आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी
अति सूक्ष्म कण, 47, 115, 266
सूक्ष्म कण, 76, 111, 137
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 21, 27, 36
अमोनिया, 7, 9, 12
सल्फर डाइ-आक्साइड, 22, 23, 27
कार्बन मोनो आक्साइड, 14, 23, 27
ओजोन, 1, 27, 43
शास्त्रीपुरम
अति सूक्ष्म कण, 38, 105, 259
सूक्ष्म कण, 73, 110, 155
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 16, 29, 42
अमोनिया, 22, 22, 22
सल्फर डाइ-आक्साइड, 24, 43, 54
कार्बन मोनो आक्साइड, 24, 43, 54
ओजोन, 2, 8, 11
रोहता
अति सूक्ष्म कण, 102, 237, 430
सूक्ष्म कण, 48, 108, 157
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड,
अमोनिया, 1, 1, 2
सल्फर डाइ-आक्साइड, 2, 2, 2
कार्बन मोनो आक्साइड, 31, 32, 36
ओजोन, 1, 39, 50
शाहजहां गार्डन
अति सूक्ष्म कण, 72, 175, 339
सूक्ष्म कण, 66, 98, 169
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 30, 62, 127
अमोनिया, 3, 5, 6
सल्फर डाइ-आक्साइड, 23, 26, 35
कार्बन मोनो आक्साइड, 10, 25, 59
ओजोन, 1, 27, 40
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।