Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने मारा छापा, स्‍मार्ट मीटर के साथ हो रही ऐसी छेड़छाड़ देख पकड़ ल‍िया माथा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:06 PM (IST)

    विद्युत विभाग की सतर्कता टीम ने जरार के क्वारी गांव में छापा मारकर बिजली चोरी का खुलासा किया। उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर को दरकिनार कर सीधे केबल से बिजली चोरी की। विभाग ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। इस कार्रवाई से विभाग को राजस्व की हानि हो रही थी और बिजली आपूर्ति पर भी दबाव बढ़ रहा था।

    Hero Image
    स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी पकड़ी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, बाह। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने गुरुवार को जरार के ग्राम क्वारी में कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान पता चला कि उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर को दरकिनार कर दूसरी केबल डालकर बिजली चोरी की है।

    टीम ने कई घरों और प्रतिष्ठानों की जांच की। इस दौरान सामने आया कि उपभोक्ता स्मार्ट मीटर में दर्ज खपत से बचने के लिए दूसरी केबल डालकर सीधे लाइन से कनेक्शन लेकर बिजली उपयोग कर रहे हैं। इससे न केवल विभाग को राजस्व की हानि हो रही थी, बल्कि बिजली आपूर्ति पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजिलेंस टीम ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। एसडीओ नितिन माहेश्वरी, अवर अभियंता विजिलेंस संगम चौरसिया, अवर अभियंता अजय कुमार, नरेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, पवन कुमार, अविनाश, अंबेश, परमानंद, मनोज और शिवम शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें- Smart Meter: क्या यूपी में स्मार्ट मीटर चल रहा तेज, जिसकी वजह से बढ़ गया बिल? आयोग तक पहुंच गई बात