बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने मारा छापा, स्मार्ट मीटर के साथ हो रही ऐसी छेड़छाड़ देख पकड़ लिया माथा
विद्युत विभाग की सतर्कता टीम ने जरार के क्वारी गांव में छापा मारकर बिजली चोरी का खुलासा किया। उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर को दरकिनार कर सीधे केबल से बिजली चोरी की। विभाग ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। इस कार्रवाई से विभाग को राजस्व की हानि हो रही थी और बिजली आपूर्ति पर भी दबाव बढ़ रहा था।

संवाद सूत्र, बाह। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने गुरुवार को जरार के ग्राम क्वारी में कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान पता चला कि उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर को दरकिनार कर दूसरी केबल डालकर बिजली चोरी की है।
टीम ने कई घरों और प्रतिष्ठानों की जांच की। इस दौरान सामने आया कि उपभोक्ता स्मार्ट मीटर में दर्ज खपत से बचने के लिए दूसरी केबल डालकर सीधे लाइन से कनेक्शन लेकर बिजली उपयोग कर रहे हैं। इससे न केवल विभाग को राजस्व की हानि हो रही थी, बल्कि बिजली आपूर्ति पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ रहा था।
विजिलेंस टीम ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। एसडीओ नितिन माहेश्वरी, अवर अभियंता विजिलेंस संगम चौरसिया, अवर अभियंता अजय कुमार, नरेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, पवन कुमार, अविनाश, अंबेश, परमानंद, मनोज और शिवम शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।